tte kaise bane भारतीय रेलवे का नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है। रेलवे में नौकरी पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ेंगे तो आपको रेलवे में काम करने से लेकर पढ़ाई तक हर चीज की जानकारी मिल जाएगी। आज हम इस आर्टिकल में खास तौर पर जानेंगे कि टीटी कैसे बनें? और इससे जुड़ी पूरी जानकारी.
THE BLOG INCLUDE
टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
TTE में कितने एग्जाम होते हैं?
रेलवे में टीटी बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
ज्यादातर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि रेलवे में टीटी बनने के लिए हमें कौन सी डिग्री चाहिए और कितनी पढ़ाई करनी होगी? कौन से कोर्स करने होंगे? आज हम इन सभी बातों के बारे में जानेंगे। रेलवे में टीटीई/टीसीई के पदों पर भर्ती के लिए आपको कम से कम 50 अंकों के साथ 12वीं पास करना होगा। इसके बाद डिप्लोमा की डिग्री लेना आपके लिए बेहतर साबित होगा।
To join our telegram Channel | Join now |
To join our personal Instagram | click now |
To join our WhatsApp Channel | Join now |
TTE में कितने एग्जाम होते हैं?
Railway TTE परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है: जब उत्तर रेलवे टीटी के लिए भर्ती निकलेगी तो आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आपको आयोजित परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करना होगा, तभी आप रेलवे टीटी बन सकते हैं।
- कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण
- मेडिकल फिटनेस से संबंधित एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
रेलवे टीटी की सैलरी कितनी होती है?
रेलवे में टीटी बनने के बाद उनका वेतन 12000 रुपये से 45000 रुपये तक होता है। इसके अलावा ग्रेड पे जैसी अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं यानी ग्रेड के अनुसार उन्हें अलग-अलग पैसे दिए जाते हैं और टीटीई के परिवारों को मुफ्त यात्रा भी मिलती है।
इसे भी पढ़े
डॉक्टर कैसे बने? A to Z जानकारी-
बैंक मैनेजर कैसे बने? पढाई से लेकर सैलरी तक पूरी जानकारी-
BPSC की तैयारी करने का आ गया नया नियम/ ऐसे करे तैयारी-100% सफ़लता
NOC Kya Hota Hai एनओसी क्या होता है?
TTE Full form
रेलवे (TEE) का फुल फॉर्म Travelling Ticket Examiner होता है।
रेलवे में टीटी की भर्ती कब निकलेगी
पिछले कुछ दिनों पहले एक नोटिफिकेशन आया था जिसमें 8000 पदों पर TTEकी भर्ती निकाली गई है। अभी ऑफिशल नोटिफिकेशन आना बाकी है इसमें यह बताया गया है कि इसका ऑनलाइन आवेदन फरवरी 2024 में शुरू होगी और इसका अंतिम तिथि मार्च 2024 रहेगी।
जिसकी फॉर्म फीस ₹500 होने वाली है, यह अलग-अलग जातियों के लिए अलग-अलग हो सकती है, इसमें पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी शामिल हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन आते ही उसमें सारी जानकारी शामिल कर दी जाएगी, इसलिए इस वेबसाइट पर हमेशा अपडेट रहें। CLICK
Railway TTE भर्ती Syllabus
रेलवे टीटी परीक्षा का सिलेबस कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, गणित, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न हो सकते हैं। दिखाए गए सभी विषयों की बेहतर तैयारी ही आपको सफल बना सकती है।
निवेदन
दोस्तों हमें उम्मीद है कि tte kaise bane? इसकी भरती से जुड़े सभी सवालों का जवाब हम इस लेख में जाने। अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य पूछे धन्यवाद