
विदेश घूमने की इच्छा हर एक के दिल मे होती है लेकिन बजट के कारण मन को मारना पड़ता है। अगर आप विदेश कम बजट मे जाना चाहते हैं तो बैंककॉक एक अच्छा ऑप्शन है। बैंककॉक थाइलैंड की राजधानी है। आइए बैंककॉक पहुंचकर आप किन जगहों पर जा सकते हैं इसके बारे मे जानेंगे
THE BLOG INCLUDE
आखिर थाईलैंड ही क्यों जाए?
थाईलैंड घूमने में कितना खर्च लगेगा?
Thailand कैसे जाएं?
थाईलैंड पहुंचकर कौन सी जगह घूमने जाए?
आखिर थाईलैंड ही क्यों जाए?
Thailand Tour: मुख्य कारण यह है कि मध्यवर्ग के लोग जो की कम बजट होने के कारण विदेश नहीं जा पाते हैं या उनका यह एक सपना ही रह जाता है इस सपने को और इस सपने को थाईलैंड जाकर पूरा कर सकते हैं क्योंकि थाईलैंड भारत से बहुत नजदीक और फॉरेन टूरिस्ट प्लेस है. वही आजकल कहीं ऐसी टूरिस्ट एजेंसी है जो आपको कम बजट में एक पैकेज देकर बैंकॉक भेजती है और आपको बैंकॉक जाना है तो इसे भी कांटेक्ट कर सकते हैं जो की गूगल पर आसानी से उपलब्ध है.
थाईलैंड घूमने में कितना खर्च लगेगा? Thailand tour
यहां घूमने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 हज़ार का बजट लेकर चलना पड़ेगा और यह आपकी चॉइस पर भी डिपेंड करता है कि आप किस तरह का पैकेज लेकर चलते हैं या आपके थाईलैंड में कहां-कहां घूमना है लेकिन कम से कम 50 से 60 हज़ार का बजट लेकर चलना ही पड़ेगा.
Thailand कैसे जाएं?
थाईलैंड जाने के लिए आप फ्लाइट से जा सकते हैं? अगर आप दिल्ली से फ्लाइट लेते हैं बैंकॉक जाने के लिए तो यहां से साढ़े पांच से 6 घंटे लगते हैं वही अपनी फ्लाइट बुक करने के लिए आप गोइबिबो की साइट पर जाए और वहां से आप अपनी टिकट बुक करें.
Finance Kya Hai? बस 2025 में इसको समझ ले, पैसों की कभी नहीं होगी तंगी
Thailand Tour: थाईलैंड पहुंचकर कौन सी जगह घूमने जाए?
थाईलैंड में वैसे तो बहुत सी घूमने की जगह है जो चकाचौध से भरपूर है और खासकर युवाओं को अपनी और आकर्षित करता है लेकिन इनमें यह चार प्रमुख स्थल है जहां आप घूम सकते हैं-
- ग्रैंड पैलेस
- वाट अरुण
- वाट फो
- लेबुआ होटल
- ग्रैंड पैलेस- ग्रांड पैलेस एक धार्मिक महल है और बेहद खूबसूरत है। माह महल चाको फ्राया नदी के पास स्थित है। पूरे महल की दीवारों पर सोना चढ़ाया गया है और छत पर नक्काशी की गई है। इस महल में देखने वाली सबसे बड़ी चीज़ हरे पत्थर से बनी बुद्ध की मूर्ति है।
- वाट अरुण- बैंकॉक में वाट या मंदिर कहा जाता है। वाट अरुण का मतलब है कि सूर्योदय की सीधी किरणें इस मंदिर पर पड़ती हैं। इसीलिए इसे सूर्योदय का मंदिर भी कहा जाता है। जब सूरज की किरणें चाओ फाओ नदी पर पड़ती हैं और उसका प्रतिबिंब मंदिर पर पड़ता है, तो दृश्य बहुत सुंदर होता है। सुबह 8:30 से 5:30 तक यह मंदिर खुला रहता है। सियाम पैरागाम– यह एक तरह का मेगा मॉल है। सभी चीजें यहां मिलते हैं खासकर कपड़ों के शापिंग के लिए यह अच्छी जगह है। यहां विश्व का सबसे बड़ा मछली घर है। इस मॉल मे आप काफी वक्त बिता सकते हैं।
- वॉट फो– वॉट फो बुद्ध की ऊंची प्रतिमा के लिए जाना जाता है जो 46 मीटर ऊंची है और सोने का पानी चढ़ा हुआ है। पूरा मंदिर रंगीन कलरो से बना है। पूरा मंदिर चीनी मिट्टी के फूलों और मूर्तियों से सजा है और थाइ मसाज के लिए जाना जाता है। सियाम ओसन वर्ल्ड– यह एक जलीय वंडरलैंड है। पेंगुइन को खाना खिलाना और डाइविंग सूट पहनकर दुर्लभ जलीय जीवों को नजदीक से देखने का शौक पूरा कर सकते हैं।
- लेबुआ होटल- बैंककाक का लेबुआ होटल और उसमें सिरोको रुफटाप रेस्टोरेंट बहुत मशहूर है जो 63वीं मंजिल पर है।बैंककाक की ये कुछ प्रमुख स्थान है और बैंककाक जाए तो यहां जाना न भूलें।