Thailand ghumne kaise jaaye: अपने जीवन में एक बार विदेश जाने की इच्छा ज्यादातर लोगों की होती है. ज्यादातर लोग कम बजट को लेकर और आर्थिक परेशानियों को लेकर विदेश नहीं जा पाते हैं और उनका यह सपना एक सपना बनकर ही रह जाता है. लेकिन भारत में रहने वाले लोगों के लिए यह अब असंभव नहीं रह गई है क्योंकि भारत के आसपास कहीं पड़ोसी देश है जहां आप कम बजट और काफी सुविधा से आराम से घूमने जा सकते हैं. इनमें कई देश ऐसे हैं जैसे थाईलैंड,म्यांमार, मालदीप और इंडोनेशिया. इन सभी देशों में थाईलैंड ऐसी जगह है जहां यंगस्टर ज्यादा जाना चाहते हैं. जी हां,चकाचौंध और बेहद आधुनिक समावेश को समेटे थाईलैंड बेहद आकर्षक जगह है जहां आप आसानी से जा सकते हैं और अपने विदेश जाने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं.

THE BLOG INCLUDE
थाईलैंड आखिर कैसे जाएं?
क्या थाईलैंड जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है?
Thailand जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ी तो कैसे बनवाएं?
क्या थाईलैंड जाने के लिए वीजा बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध है?
थाईलैंड जाने के लिए वीजा आवेदन के लिए किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है?
कोई टूरिस्ट एजेंसी है जो थाईलैंड घूमने में मदद करती है?
विशेष:
थाईलैंड आखिर कैसे जाएं?
Thailand ghumne kaise jaaye: थाईलैंड जाने के लिए आपको हवाई मार्ग की यात्रा करनी पड़ेगी जिसमें किसी भी मेट्रोपॉलिटन सिटी से आप सीधे हवाई मार्ग से थाईलैंड 5 से 6 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं जिसमे आपका बजट कम से कम 5000 तक आ सकता है.
क्या थाईलैंड जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है?
थाईलैंड जाने के लिए अगर आप किसी अन्य देश से आ रहे हैं तो आपको वीजा की जरूरत पड़ेगी लेकिन थाईलैंड सरकार ने अभी पिछले साल से भारत के लिए टूरिस्ट वीज़ा की अनिवार्यता समाप्त कर दी है जिससे आप आराम से बिना वीजा के थाईलैंड जाकर घूम सकते हैं.
WhatsApp Channel | CLICK NOW |
Thailand जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ी तो कैसे बनवाएं?
Thailand ghumne kaise jaaye: थाईलैंड जाने के लिए फिलहाल वीजा की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपको प्रवासी वीजा की जरूरत है तो निकटतम थाईलैंड दूतावास में जाकर अपने वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा लेकिन अगर आप टूरिस्ट बनकर ट्रेवेल करना चाहते हैं तो फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है. आप 30 दिनों तक आराम से बिना वीजा के थाईलैंड में घूम सकते हैं.
क्या थाईलैंड जाने के लिए वीजा बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध है?
जी हां, ऑनलाइन माध्यम से भी आप अपने वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें वीएफएस (VFS) ग्लोबल के आधिकारिक साइट पर जाकर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं और आराम से ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं. वही 1 जनवरी 2025 से ई- वीजा कानून प्रभावी है जिसमें आप ई – वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं वही बेबसाइट www.thaievisa माध्यम से भी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
थाईलैंड जाने के लिए वीजा आवेदन के लिए किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है?
थाईलैंड जाने के लिए वीजा के लिए निम्नलिखित चीज की जरूरत पड़ती है इनमें प्रमुख है –
- वैध पासपोर्ट
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- हवाई यात्रा आने और जाने का टिकट
- होटल बुकिंग
- बैंक का विवरण
- आधार कार्ड या आपका कोई आईडी प्रूफ
- जीवन बीमा कवरेज
- शादी समारोह या किसी अन्य कार्य में जाने का प्रूफ
- थाईलैंड का वीजा आवेदन फॉर्म
इसे भी पढ़ें-
कम बजट में घूमना चाहते हैं विदेश, तो ये सवर्ग जैसा देश आपके लिए है! परफेक्ट-
कोई टूरिस्ट एजेंसी है जो थाईलैंड घूमने में मदद करती है?
इस डिजिटल युग में आजकल कोई भी काम असंभव नहीं रह गया है और जहां तक विदेश जाने का सवाल है तो कई एजेंसी ऐसी है जो आपको आसानी से सारी चीज़े उपलब्ध करा कर आपको विदेश घूमने का अवसर देती है. जिसमें आने जाने की सुविधा, फ्लाइट की बुकिंग, होटल की बुकिंग, ठहरने की सुविधा और घूमने की सुविधा जैसी तमाम सुविधा उनकी तरफ से उपलब्ध कराई जाती है. इनमें makemytrip, goibibo कंपनियां है जो इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इनके टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर आप घर बैठे ही विदेश जाने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं और वह भी बेहद कम बजट में. लेकिन इनमे मेक माय ट्रिप सबसे ज्यादा सुविधाजनक और फेमस है जो इस तरह का सुविधा प्रदान करती है.
फिलहाल थाईलैंड जाने का वीजा का शुल्क 1449 रुपए है जो सिर्फ 15 दिन के लिए प्रभावी है और यह वैध है जो ज्यादातर टूरिस्ट वीजा में ही गिना जाता है वहीं अगर आप इससे ज्यादा दिन के लिए रुकना चाहते हैं तो वीजा को एक्सटेंड कराना होगा क्योंकि अगर वीजा की वैधता समाप्त हो जाए तो कहीं भी एक दिन भी रुकना ज्यादा आपके लिए खतरा हो सकता है और वहां की सरकार आपको जेल तक में डाल सकती है क्यूंकि कई तरह के कानून है | थाईलैंड जाने के लिए एक सुविधा अभी है कि आप वहां पहुंचकर थाईलैंड दूतावास में जाकर भी अपना वीजा अप्लाई कर सकते हैं.
विशेष:
Thailand ghumne kaise jaaye: तो इस तरह आप थाईलैंड पहुंचने के लिए इन सभी सुविधाओं और वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं और अपने लाइफ को इंजॉय कर सकते हैं लेकिन अगर आप थाईलैंड जाते हैं तो और यहाँ बाकि जगह घूमने के साथ-साथ आप यहां का थाई मसाज जरूर कराएं क्योंकि थाई मसाज पूरी दुनिया में फेमस है और ज्यादातर लोग थाईलैंड जाते हैं तो यह मसाज जरूर करवाते हैं | इसलिए आप थाईलैंड जाएं तो थाई मसाज का आनंद जरूर ले क्योंकि यह शरीर के कई रोगों को भी दूर करती है खास कर शरीर के मांसपेशियों में तनाव और हड्डियों की समस्या हो |
तो इस तरह, थाईलैंड पहुंचने के कई माध्यम है जिनके द्वारा आप आराम से थाईलैंड क्या कहीं भी दूसरे देश जा सकते हैं और अपना जीवन का आनंद ले सकते हैं. चूंकि,थाईलैंड भारत के बेहद करीब है और यहां की गवर्नमेंट ने भी भारत को कई तरह के सुविधा दे रखी है इसलिए अगर आप सक्षम है तो थाईलैंड एक बार जरूर घूम कर आए.