Switzerland Kaise jaen: स्विट्जरलैंड यूरोप महाद्वीप के मध्य एक छोटा सा देश है और इसका आधिकारिक नाम स्विस परिसंघ है. इसकी सीमाएं इटली, फ्रांस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से मिलती है. स्विट्जरलैंड 60% पर्वत से गिरा है खूबसूरत छोटा सा देश है और यहां की हरियाली खूबसूरत वातावरण पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करता है. ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग स्विट्जरलैंड में की जाती है और यह फिल्मी सितारों का भी प्रमुख पसंदीदा जगह है. अक्सर लोग जिन्हें विदेश घूमने का मन होता है वह एक न एक बार जीवन में स्विट्जरलैंड जाना जरूर पसंद करते हैं और ऐसे में अगर आप स्विट्जरलैंड घूमने आना चाहते हैं तो जाने के पहले बहुत सारी महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है और यहां घूमने की भी बहुत सारी जगह है जिसके बारे में आप आपको विशेष जानकारी देंगे.

स्विट्ज़रलैंड घूमने के लिए भारत से यात्रा करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार है:
THE BLOG INCLUDE
भारत से स्विट्ज़रलैंड कैसे जाएं?
स्विट्ज़रलैंड के लिए वीज़ा कैसे अप्लाई करें?
स्विट्ज़रलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगहें
स्विट्जरलैंड घूमने जाए तो इसका आनंद जरूर ले:
भारत से स्विट्ज़रलैंड कैसे जाएं?
Switzerland जाने के लिए आपको हवाई यात्रा करनी होगी। भारत के प्रमुख शहरों (दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई आदि) से स्विट्ज़रलैंड के प्रमुख हवाई अड्डों (ज्यूरिख, जिनेवा) के लिए सीधी या कनेक्टिंग फ्लाइट उपलब्ध हैं।
- सीधी फ्लाइट्स: दिल्ली और मुंबई से ज्यूरिख के लिए कुछ सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं
- कनेक्टिंग फ्लाइट्स: अन्य शहरों से यात्रा के लिए आमतौर पर दुबई, दोहा, फ्रैंकफर्ट या इस्तांबुल में स्टॉपओवर होता है
- मुख्य एयरलाइंस: स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस, लुफ्थांसा, कतर एयरवेज, अमीरात, एतिहाद, एयर इंडिया आदि
- इस तरह आप इन सभी एयरलाइन और जानकारी के जरिए स्वीटजरलैंड हवाई मार्ग से जा सकते हैं
स्विट्ज़रलैंड के लिए वीज़ा कैसे अप्लाई करें?
स्विट्ज़रलैंड शेंगेन वीज़ा ज़ोन में आता है, इसलिए आपको शेंगेन टूरिस्ट वीज़ा लेना होगा। वही वीजा अप्लाई की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है.
वीज़ा अप्लाई करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लें: स्विट्ज़रलैंड वीज़ा के लिए VFS Global की वेबसाइट पर जाएँ और सारी जानकारी प्राप्त कर अपना अपॉइंटमेंट बुक करें
- आवश्यक दस्तावेज़
- पासपोर्ट कम से कम 6 महीने की वैध होनी चाहिए
- पासपोर्ट साइज फोटो (शेंगेन वीज़ा मानक के अनुसार)
- प्रमाण – जाने आने की फ्लाइट टिकट और वहां रहने के होटल की बुकिंग का प्रमाण
- बैंक स्टेटमेंट – स्विट्जरलैंड जाने के लिए बैंक प्रमाण का होना बहुत जरूरी है जिसके तहत पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट चाहिए
- आईटीआर (आयकर रिटर्न)
- ट्रैवल इंश्योरेंस (€30,000 कवरेज के साथ)
- वीज़ा आवेदन फॉर्म (ऑनलाइन भरा हुआ)
- वीज़ा आवेदन शुल्क: स्विट्जरलैंड जाने के लिए वीजा आवेदन शुल्क लगभग ₹7,000 – ₹8,000 (60 यूरो) देना होता है
- बायोमेट्रिक्स और इंटरव्यू: वीजा बनवाने के लिए आपको VFS सेंटर पर जाकर फिंगरप्रिंट और फोटो देना होगा और फिर उनके द्वारा बुलाए जाने पर इंटरव्यू फेस करना होगा
- प्रोसेसिंग समय: वीज़ा अप्रूव होने में कम से कम 10 – 15 दिनों का या इससे अधिक का समय लग सकता है
- भाषा: स्विट्जरलैंड के प्रमुख भाषा जर्मनी, फ्रांस और लाल इतलवी है
WhatsApp Channel | CLICK NOW |
स्विट्ज़रलैंड में घूमने की प्रसिद्ध जगहें
Switzerland Kaise jaen: स्विट्जरलैंड बेहद आकर्षक और खूबसूरत जगह है और यहां के गांव, सरोवर, चारागाह और आज पर्वत पर्यटकों का मनमोहन लेते हैं और यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, झीलों, पहाड़ों और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। अब आपको स्विट्जरलैंड की खूबसूरत जगह के बारे में अवगत कराते हैं जो निम्नलिखित है –
मुख्य पर्यटन स्थल
- ज्यूरिख – यह दरअसल आधुनिकता और संस्कृति का संगम स्थल है यहाँ बेहद सुंदर झीलें हैं, यहां कहीं सुंदर-सर म्यूजियम है और ज्यादातर यह नौका विहार के लिए प्रसिद्ध है जहां पर्यटकों को झीलों के बीच नौका विहार करना बहुत आकर्षक लगता है
- जिनेवा – यहाँ संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय है और ख़ासकर जिनेवा झील और जेट डी’ओ के लिए फेमस है
- लूसर्न – यहाँ का चैपल ब्रिज बेहद आकर्षक का केंद्र है और माउंट पिलाटस और रिगी भी हैं
- इंटरलेकन – स्विट्जरलैंड का यह जगह खास तौर पर एडवेंचर स्पोर्ट्स (स्काई डाइविंग, पैराग्लाइडिंग), के लिए फेमस है और साथ ही यहां पर कई खूबसूरत झीलें भी है
- जर्माट – यह जगह मैटरहॉर्न पर्वत और स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है
- ग्रिंडेलवाल्ड – यहां शानदार ग्लेशियर और पर्वतीय पर्यटन स्थल है इसलिए खासकर पेटिको का ध्यान आकर्षित करता है
- लौटरब्रुन्नेन – इसे 72 झरनों की घाटी कहा जाता है और बेहद खूबसूरत और शांत वातावरण आपका ध्यान इस और आकर्षित करता है
- मॉन्ट्रो – जिनेवा झील के किनारे बसा संगीत और कला का केंद्र है मांट्रो, संगीत और प्राचीनतम कला की रुचि रखने वाले पर्यटक यहां जरूर आते हैं
- बर्न – बन स्विट्जरलैंड की राजधानी है और यह खास तौर पर घड़ियों और कठपुतली के व्यवसाय के लिए मशहूर है
- मटेरहॉर्न पर्वत – यह आलप्स की सबसे ऊंची चोटी या पर्वत है और जरमैट गाँव इसके तल में बसा हुआ है
स्विट्जरलैंड घूमने जाए तो इसका आनंद जरूर ले:
- जंगफ्राऊ ट्रेन यात्रा – यह यूरोप की सबसे ऊँची रेलवे यात्रा है। और ज्यादा तस्वीर लैंड में ट्रेन ही सबसे सुविधाजनक यात्रा है इसलिए इसका आनंद जरूर ले, यहां ट्रेन के अंदर से स्विट्जरलैंड के दोनों और खूबसूरत वादियों को देखने का मजा ही कुछ अलग है
- ग्लेशियर एक्सप्रेस – यह ट्रेन यात्रा स्विट्ज़रलैंड की सबसे खूबसूरत रेलवे यात्रा मानी जाती है। ट्रेन के अंदर से दोनों और बर्फ से ढके पहाड़ गॉड ग्लेशियर देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं
- स्विस चॉकलेट और चीज़ – स्विट्जरलैंड के चॉकलेट और स्विस चीज़ जरूर ट्राय करें
इसे भी पढ़ें-
विज़ा कैसे बनवाएं? आइए जाने इसकी पूरी जानकारी-
THAILAND GHUMNE KAISE JAAYE? वीजा से लेकर स्टेप बाय स्टेप जाने पूरी जानकारी-
अंतिम-
Switzerland Kaise jaen: तो इस तरह आप स्विट्जरलैंड जाए तो इन सभी बातों की जानकारी अवश्य रखें और यह सब प्रमुख स्थान घूमने के लिहाज़ से बहुत ही खूबसूरत है जो आपका मन जरूर मोह लेगा और आप स्विट्जरलैंड जाए तो वहां कुछ दिन अवश्य रुकें, यकीन मानिए वहां जाने के बाद आपको वापस आने का मन भी नहीं करेगा.