THE BLOG INCLUDE
Sound Engineer किसे कहा जाता है?
क्या काम होता है एक Sound Audio Engineer का?
Sound Engineer Courses कितने प्रकार के होते हैं?
ऑडियो इंजीनियरिंग क्या है (What is Audio Engineering)
नमस्कार दोस्तों, Sound Engineer kay hai? इस आर्टिकल में साउंड इंजीनियर क्या है से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है, जो साउंड इंजीनियर बनने के लिए जरूरी है और इसके बारे में जानकारी के लिए, अगर आप भी साउंड इंजीनियर बनना चाहते हैं या अच्छी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
साउंड इंजीनियर बनने के लिए आपकी इस क्षेत्र में रुचि होना बहुत जरूरी है, तभी आप काफी बेहतर साबित हो सकते हैं। साउंड इंजीनियर बनने के लिए 12वीं कम्युनिकेशन मार्क्स के साथ पास करने के बाद आप साउंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरा कर इसमें मास्टर डिग्री ले सकते हैं। इसके बाद आप किसी म्यूजिक कंपनी या फिल्म इंडस्ट्री में इंटर्नशिप कर सकते हैं ताकि आपको इसमें अच्छा अनुभव मिल सके, इसके बाद आप साउंड इंजीनियर के तौर पर काम शुरू कर सकते हैं।
Sound Engineer किसे कहा जाता है?
वह व्यक्ति जो किसी भी ध्वनि को अच्छी तरह से समझता है और उसमें किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव को देखकर उसे ठीक करता है। वह किसी भी मूवी शो, रेडियो टेलीविजन आदि के साउंड बैकग्राउंड को भी सही करता है ताकि बैकग्राउंड में किसी भी प्रकार की कोई आवाज न आए, जो यह सभी कार्य करता है उसे साउंड इंजीनियर कहा जाता है।
क्या काम होता है एक Sound Audio Engineer का?
साउंड ऑडियो इंजीनियर का काम किसी भी रेडियो प्रोग्राम और म्यूजिक रिकॉर्डिंग की ध्वनि की गुणवत्ता को पूरी तरह से जांचना और ध्वनि की सभी मात्राओं को इस तरह नियंत्रित करना है कि ध्वनि स्पष्ट रूप से सुनाई दे। ये मुख्य रूप से म्यूजिक स्टूडियो, रेडियो स्टूडियो जैसे सभी कार्यक्रमों या शो में होता है, जो ध्वनि को रिकॉर्ड करते हैं और ध्वनि को साफ़ करते हैं। यदि ध्वनि में किसी प्रकार का बैकग्राउंड नॉइज़ हो तो उसे किसी डिवाइस द्वारा कट कर दिया जाता है। जिससे बैकग्राउंड साउंड नहीं आता है, इनका मुख्य काम साउंड को चेक करना और साउंड को क्लियर करना है।
Sound Engineer Courses कितने प्रकार के होते हैं?
- Studio Recording Engineer
- System Engineer
- Game Audio Designer Engineer
- Monitor Audio Engineer
- Wireless Microphone Engineer
- Game And Development Audio Engineer
What is Audio Engineering
Audio Engineering एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें किसी भी प्रकार का Audio, म्यूजिक या ऑडियो शो रिकॉर्ड किया जाता है, तो ध्वनि के सभी कार्य जैसे ध्वनि रिकॉर्ड करना, ध्वनि की पृष्ठभूमि की जांच करना और ध्वनि को स्पष्ट करना, ये सभी कार्य Audio Engineering के अंतर्गत आते हैं।
इसे भी पढ़े-
(Junior Engineer) कैसे बने? जाने क्या है Student के लिए जरुरी-
Music Sound Engineer किसे कहा जाता है?
Music Sound Engineer वह व्यक्ति होता है, जो किसी भी प्रकार के संगीत को रिकॉर्ड करता है और सभी संगीत को सुनकर एक अलग संगीत बनाता है। किसी भी स्टूडियो में कलाकार द्वारा संगीत का उपयोग करके और उसमें ध्वनि जोड़कर एक अलग प्रकार का गाना बनाया जाता है। जो लोग यह सब काम करते हैं उन्हें Music Sound Engineer कहा जाता है।
कितना कमाता है Sound Engineer?
भारत में बहुत सारे Sound Engineer हैं, जिनमें से कुछ साउंड इंजीनियर कम पैसे कमाते हैं और कुछ अधिक पैसे कमाते हैं। अगर कोई अनुभवी Sound Engineer है, तो यह उस पर निर्भर करता है कि वह कितना कमा सकता है, फिर भी एक साउंड इंजीनियर लगभग 50 हज़ार रुपये से एक लाख तक कमाता है।
अंतिम –
इस आर्टिकल में Sound Engineer kay hai? से जुड़ी लगभग सारी जानकारी दी गई है जो कि साउंड इंजीनियर बनने के लिए और इसके बारे में अच्छी जानकारी के लिए महत्पूर्ण है। यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछे। धन्यवाद।
FA&Q
साउंड इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए लगभग 2 से 4 साल का समय देना होता है.
Sound Engineering Course करने में प्रति वर्ष लगभग 25 हज़ार से 3 लाख रुपय का खर्च आ सकता है।
ज्यादातर Sound Engineer स्टूडियो में काम करते हैं।