THE BLOG INCLUDE
“नहीं सुन रहा सरपंच”- ग्राम संबंधी समस्याओं को लेकर यहां करें शिकायत
“काम नहीं कर रहा सरपंच” जाने सरपंच को पद से हटाने की प्रक्रिया
Sarpanch kaise bane? इस लेख में सरपंच की नियुक्ति, कार्यकाल और कार्य के बारे में जानकारी दी गई है, जैसे – सरपंच की नियुक्ति ग्रामीणों द्वारा 5 वर्षों के लिए की जाती है, इसी प्रकार सरपंच के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, यदि आप इस इस लेख में रुचि रखते है तो इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।
सरपंच का अंग्रेजी नाम
इनका नाम सरपंच है, लेकिन अंग्रेजी में इन्हें Village Head and President कहा जाता है। एक पंचायत में एक सरपंच होते है.
गांव के सरपंच का मुख्य काम
भारत के कुछ राज्य में मुखिया और सरपंच दोनों एक ही व्यक्ति होता है, लेकिन बिहार और ऐसे और भी कुछ राज्य हैं जहां मुखिया और सरपंच दोनों अलग-अलग व्यक्ति हो जाता है। सरपंच मुखिया के सहायक के रूप में कार्य करता है, सरपंच का काम अपनी पंचायत के विकास के क्षेत्र में कार्य करना और अन्य पंचों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत का निर्माण करना शामिल है। किसी भी बैठक में पूरी समझदारी से निर्णय लेना एक कठिन भरी कार्य होता है.
Sarpanch kaise bane नियुक्ति प्रकिर्या
इसका नियुक्ति ग्रामीणों द्वारा की जाती है, सरपंच पद के लिए एक से अधिक व्यक्ति हो सकते है. लेकिन जो उसी पंचायत के ग्रामीणों के बहुमत द्वारा चुना जाता है वह सरपंच बनता है।
जाने सरपंच की पावर
सरपंच के पास अपनी ग्राम पंचायत से संबंधित सभी कार्य करने की शक्ति होती है और वह अपनी पंचायत के कार्यों के संबंध में किसी भी मंत्री से बात भी कर सकता है। उन्हें अपने पंचायत में सड़क, आगनबाड़ी आदि का निर्माण कराने का भी अधिकार होता है.
सरपंच का कार्यकाल
यदि सरपंच अपने कार्यों को निष्ठापूर्वक कर रहा है तो उसका कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। यदि गलत सरपंच को जनता ने चुना है या सरपंच अपना काम अच्छे से नहीं कर रहा है तो उसे 5 वर्ष से पहले भी हटाया जा सकता है.
सरपंच बनने के लिए योग्यता
सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए किसी भी व्यक्ति का आयु 21 वर्ष होनी चाहिए इसके साथ साथ कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए, अपनी पंचायत के किसी भी वार्ड की मतदाता सूची में उमीदवार का नाम होना अनिवार्य है, अन्यथा चुनाव लड़ने के पात्र नहीं होगा।
इसे भी पढ़े–
Neta Kaise Bane : नेता कैसे बने
ग्राम प्रधान (मुखिया) कैसे बने? जाने क्या है पूरी सच्चाई !..
ग्राम सचिव कैसे बने? यहां से करे इसकी शुरुआत !
विधायक (MLA) कैसे बने? पूरी जानकारी-
Village Head and President का वेतन
आज से कुछ वर्ष पहले सरपंच को ₹2500 और उप सरपंच को ₹1200 मिलते थे लेकिन पिछले ही कुछ वर्षों से सरपंच को ₹5000 और उप सरपंच को ₹2500 के लगभग हर महीने मिल रहे है.
“नहीं सुन रहा सरपंच”- ग्राम संबंधी समस्याओं को लेकर यहां करें शिकायत
सरपंच से शिकायत करने के लिए आपका उसी पंचायत का सदस्य होना अनिवार्य है, अगर आपकी शिकायत जायज है तो सरपंच के खिलाफ कानूनी तौर पर मामला दर्ज किया जा सकता है।
“काम नहीं कर रहा सरपंच” जाने सरपंच को पद से हटाने की प्रक्रिया
ग्रामीण सरपंच को उसके पद से हटा भी सकते हैं। इसके लिए एक पत्र लिखें जिसमें सरपंच को हटाने के 10 कारण बताएं और उस पर गांव के आधे से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर भी होने चाहिए. इसके बाद इस पत्र को जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंप दें, कुछ दिनों बाद धारा 40 के तहत सरपंच को समय से पहले पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
अंतिम
इस लेख में Sarpanch kaise bane? से संबंधित लगभग सभी जानकारी दी है, जो कि सरपंच की नियुक्ति और कार्य की संपूर्ण जानकारी के लिए आवश्यक है। यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।