किसी भी व्यक्ति के लिए स्वरोजगार बहुत जरूरी है। जब हम बच्चे होते हैं तो हमारे पालन पोषण की ज़िम्मेदारी माता पिता की होती है। लेकिन एक उम्र के बाद वयस्क होने पर हमें अपने पैरों पर खड़ा होना होता है ताकि हम आत्मनिर्भर हो सकें। इसके लिए हर कोई अपने पास उपलब्ध संसाधनों से अपने करियर को संवारने की हर संभव कोशिश करता है। पर कभी-कभी परिस्थितियां विपरीत हो जाती हैं और बहुत प्रयास के बाद भी व्यक्ति को बेरोजगारी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अपने साहस व पुरूषार्थ से हम स्वरोजगार पाने में सफ़ल हो सकते हैं।
आज के आलेख में हम आपको एक ऐसे रोजगार के अवसर की जानकारी से अवगत कराएंगे जहां आप महीने भर में 21000 से 25000 रूपए तक कमा सकते हैं। यदि आपके पास एक मोटरसाइकिल है तो ये कमाई आप Rapido kaise join kre? बड़ी सहजता से कर सकते हैं। आगे हम आपको Rapido ज्वाइन करने की प्रक्रिया, इनकम व अन्य लाभों की क्रमवार जानकारी देने जा रहे हैं –
रैपिडो क्या है?
Rapido kaise join kre? Rapido एक बाइक टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी है जो शहर के अंदर लोगों को जरूरत पड़ने पर बाइक टैक्सी सेवा मुहैया कराती है। कम समय में ही Rapido ने लोगों में अपनी विश्वसनीयता कायम की है और आज़ 40 से अधिक शहरों में में 10-20 रूपए में ही लोगों को Bike Taxi सेवाएं दे रही है। यहां तक कि अब Rapido ने ऑटो सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।
इस तरह ज्वाइन करें Rapido
Rapido ज्वाइन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के पास एक दो पहिया वाहन और उसे चलाने का अनुभव होना चाहिए। अब इच्छुक आवेदक अपने मोबाइल पर Rapido App डाउनलोड कर लें, इसके बाद इस पर सम्पर्क नंबर व ई-मेल आईडी डालकर Sign up करें। पुनः आगे आपको pickup place व डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करना है। उपरोक्त औपचारिकता पूरी होने के बाद आपका सम्पर्क बाइक सवार से करवाया जाएगा।
जरूरी दस्तावेज
- वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस
- बाइक या स्कूटी जैसे दो पहिया वाहन
- दो पहिया वाहन का पर्यावरण प्रमाण पत्र होना जरूरी है
- एक स्मार्ट फ़ोन
- अपना निजी बैंक अकाउंट
बुकिंग से पहले ध्यान देने वाली बाते
ध्यान रहे कि बुकिंग से पहले आपको राइड के लिए किराया देख लेना चाहिए। इसका भुगतान डिजिटल मोड से भी किया जा सकता है। राइड पूरी होने पर यूज़र अपने अनुभव के अनुसार ड्राइवर को फीडबैक व रेट कर सकते हैं।
इनकम:
अमूमन रैपिडो ड्राइवरों को प्रतिमाह 21000 से 25000 रूपए के आसपास वेतन मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वेतन अनुभव, काम के घंटों और क्षेत्र पर निर्भर करता है। Rapido बाइक टैक्सी ड्राइवर का वेतन अतिरिक्त शुल्क जैसे टोल शुल्क व यातायात शुल्क सहित 2.50 रूपए से 3 रूपए प्रति किलोमीटर तक होता है।
इसे भी पढ़े-
डिजिटल भुगतान का उदय: भारतीय अर्थव्यवस्था में एक नए युग की शुरुआत
Rapido kaise join kre? मुख्य बातें:
- रैपिडो सेवा का आम लोगों की जेब को सूट करता है इसलिए यह लोगों की प्राथमिकता बन रहा है
- यूजर्स ऐप की वजह से वास्तविक समय से वाहन ट्रैक कर सकने के कारण समय पर सुविधा उपलब्ध हो जाती है
- रैपिडो सेवा में सवार व सवारी दोनों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है, साथ ही टैक्सी में भी ड्राइवर व सवारी को अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगानी होती है
- अन्य वैकल्पिक मार्गों की जानकारी होने के कारण रैपिडो ड्राइवर सवारी को ट्रैफिक जाम से निकाल कर निर्धारित समय पर पहुंचाते हैं