दोस्तों आज बात करेंगे कि Principal (HOD) कैसे बनें? इस आर्टिकल में इससे जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी, प्रिंसिपल बनने के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास करना जरूरी है, इसके बाद Post Graduation पूरा करना होगा. B.ED में शिक्षक प्रशिक्षण की डिग्री होना आवश्यक है. बेहतर के लिए CTET or State TET मे पास करनी होगी. शिक्षक के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव के साथ आपकी आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए।
HOD प्रिंसिपल किसे कहते हैं?
Principal को हिंदी में प्रधानाचार्य कहा जाता है, ये कॉलेज या यूनिवर्सिटी के प्रमुख होते हैं, जो कॉलेज या यूनिवर्सिटी में होने वाले सभी कार्यों पर नजर रखते है, और उस कार्य को करने में सभी की मदद करते है तो वही प्रिंसिपल कहलाते है।
Principal Meaning in Hindi
प्रिंसिपल एक इंग्लिश शब्द है इसका हिंदी मीनिंग “प्रधानाचार्य” होता है।
Full form of HOD in Hindi
अभी हमने जो जानकारी पढ़ी है वह हमें भ्रमित करने वाली है। आपको बता दें कि प्रिंसिपल ही कॉलेज का मुखिया होता है. लेकिन जब बात HOD की आती है तो यहां थोड़ी उलझन हो जाती है. HOD का फुल फॉर्म हेड ऑफ डिपार्टमेंट होता है। जो व्यक्ति किसी विभाग या संगठन का प्रमुख होता है उसे HOD कहा जाता है, किसी भी संगठन के लिए प्रिंसिपल और HOD लगभग एक समान होते हैं।
जाने क्या होता है? Principal का कार्य
HOD के कई कार्य हैं- जैसे-अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय की शिक्षा को बेहतर बनाना, और अपने कॉलेज या विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाना. छात्रों और शिक्षकों के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराना ताकि छात्रों और शिक्षकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और शिक्षा में कोई बाधा न आये।
इसे जरूर पढ़े
CHO कैसे बने? Salary, योग्यता, Age पूरी जानकारी-
SI (Sub Inspector) कैसे बने? Job | Salary जाने पूरी जानकारी-
जाने Principal बनने की योग्यता
अगर आप किसी निजी संस्था में प्रिंसिपल बनना चाहते हैं तो अनुभव और योग्यता के आधार पर बन सकते हैं, लेकिन सरकारी नौकरी HOD बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करना होगा, उसके बाद B.ED कोर्स करना होगा. टीचर ट्रेनिंग की डिग्री भी लेनी होगी. इसके बाद आपको CTET या TET के लिए आवेदन करना होगा। यह एक प्रकार की परीक्षा है जिसमें आपके पास डिग्री होनी चाहिए. अब आपके पास शिक्षक के क्षेत्र में 5 से 10 साल का अनुभव होना चाहिए और साथ ही आपकी उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए। फिर आप केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निकलने वाली रिक्तियों पर प्रिंसिपल पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद इंटरव्यू लिया जाता है और उसे पास करने के बाद आप प्रिंसिपल बन सकते हैं।
भारत कुछ प्रमुख कॉलेज जिनमें B.ED कर सकते हैं-
- Lady Shi Ram Collage for Women (LSR), New Delhi
- Jadavpur University (JU), Kolkata
- Banasthali vidyapith, jaipur
- Lovely professional university (LPU)Jalandhar
- Dr. D.Y. Patil Vidya Pratishthan Pune Mahrashta
- Teacher training collage Bombay
- BHABHA UNIVERSITY BHOPAL
- Amit University Noida
- Jadavpur university Kolkata
- Kasturi ram collage of higher Education Narela new Delhi
Principal & HOD को कितनी सैलरी मिलती है?
HOD की सैलरी की बात करें तो यह हर जगह अलग-अलग होती है, लेकिन भारत में औसत सैलरी 7 लाख रुपये से 25 लाख रुपये प्रति वर्ष तक होती है। अगर मासिक वेतन की बात करें तो इनका वेतन लगभग 58,333 रुपये से लेकर 208,333 रुपये प्रति माह तक है। इसमें कई भत्ते भी शामिल हो सकते है.
अंतिम
नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने जाना कि प्रिंसिपल कैसे बनें और इससे जुड़ी लगभग सारी जानकारी हमने इस आर्टिकल में पढ़ी है। यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।