Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला विश्व का एक ऐसा मेला है जिसमें देश की कुल आबादी के पांच प्रतिशत लोग एक ही शहर में एकत्र हो रहे हैं जो कि पाकिस्तान की कुल जनसंख्या से भी दोगुनी संख्या है। Prayagraj mahakumbh 2025 जिसमें इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना देखी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या पाकिस्तान की कुल आबादी से दोगुनी है, से तात्पर्य ये हुआ कि ये आंकड़ा अमेरिका और रूस से भी ज्यादा है।

THE BLOG INCLUDE
व्यवस्था और खर्च:
विशेष:
व्यवस्था और खर्च:
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए 1.5 लाख पब्लिक टॉयलेट इंस्टॉल किए गए हैं और प्रति लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से देखें तो यह संख्या 2,666 है। 2019 में आयोजित हुए अर्ध कुंभ में 13258 टन राशन का प्रयोग हुआ था जिसकी तुलना स्वर्ण मंदिर में लगने वाले सबसे बड़े लंगर से करें तो हर दिन 10 क्विंटल चावल और 100 क्विंटल आटे की खपत होती है। स्वर्ण मंदिर के लंगर के मुकाबले महाकुंभ 2019 में चावल की खपत 110 और आटे की खपत 16 गुना ज्यादा हुई थी।
NOTE- इसी तरह कुंभ 2019 के मुकाबले 2023 में टूरिस्ट से बुर्ज खलीफा की 20 गुना कम कमाई हुई है।
WhatsApp Channel | CLICK NOW |
इसे भी पढ़ें-
विशेष:
उपरोक्त आंकड़े किसी अनुमान पर आधारित नहीं हैं बल्कि ये आधिकारिक रूप से दर्ज होने के कारण प्रामाणिक हैं। ये एकत्र जनसमूह और व्यवस्था के बीच संतुलन का अद्भुत उदाहरण कहा जा सकता है जो मजबूत होते हुए अर्थतंत्र का स्पष्ट संकेत है।