Poonch news पूच जिले में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में एक सैनिक के मारे जाने और चार के घायल होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान के दौरान एक वाहन की जांच की।
दुखद: अधिकारियों ने कहा कि जिले के सुरनकोट इलाके में शाहसितार के पास 4 मई की शाम को हुए हमले में पांच भारतीय वायुसेना कर्मी घायल हो गए और उनमें से एक ने सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को मार गिराने के लिए शाहसितार, गुरसाई, सनाई और शीनदारा टॉप समेत कई इलाकों में सेना और पुलिस का समन्वित संयुक्त अभियान चल रहा है।
4 तारीख को हुए हमले का आज दूसरा दिन पूरा हो गया है. अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों जंगल की ओर भाग गए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक हमारा आतंकियों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है और न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिल पाई है. अब देखना यह है कि सुरक्षा बल आतंकियों को कब ढेर करते हैं.