देश के शिक्षित युवाओं के लिए ये ख़ुश होने वाली ख़बर सामने आई है कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित PM Internship Scheme 3 अक्टूबर 2024 को लांच कर दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत देश-भर के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को 1 वर्ष के लिए इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योजना के तहत 1 करोड़ युवा लाभान्वित होंगे। आज़ के आलेख में हम आपको इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे। साथ ही इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया की भी जानकारी देंगे। यदि आप भी इस योजना के लिए पात्रता श्रेणी में आते हैं तो हमारे आलेख को पूरा पढ़कर लाभ उठा सकते हैं।
THE BLOG INCLUDE
जानिए क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम?
योजना का उद्देश्य:
इंटर्नशिप के फायदे:
चयन प्रक्रिया:
आवेदक की पात्रता:
ऐसे करें आवेदन:
जानिए क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम?
PM Internship Scheme के अंतर्गत 10वीं, 12वीं, स्नातक और डिप्लोमा कर चुके युवाओं को 1 वर्ष के लिए इंटर्नशिप का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। इंटर्नशिप पूरा करने के बाद इन्हें 6000 रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी तथा 5000 रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा। सरकार का लक्ष्य आगामी 5 वर्षों में 1 करोड़ से अधिक युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है।
योजना का उद्देश्य:
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कंपनी व इंटर्न के मध्य एक व्यवस्था के तौर पर काम करना है जिसके अंतर्गत सरकार ने एक पोर्टल का गठन किया है जहां पर इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं। पहले 6 महीने युवाओं को व्यवसायिक महौल में प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा अगले 6 महीने उन्हें नौकरी के तौर पर अपनी सेवा देनी होगी। इस प्रकार उन्हें कार्य अनुभव भी प्राप्त होगा।
इंटर्नशिप के फायदे:
इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को एक अच्छा खासा कार्य अनुभव होने से भविष्य में संबंधित क्षेत्रों में सहजता से काम मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। इंटर्नशिप पूरा होने पर 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही 4500 रुपए सरकारी तौर पर व 500 रुपए कंपनी प्रदान करेगी।
NOTE:- इंटर्नशिप पूरा होने पर इंटर्न को प्रमाण पत्र देने के साथ ही एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। ये योजना महिलाओं के लिए भी बहुत उपयोगी साबित होने वाली है।
चयन प्रक्रिया:
यद्यपि इंटर्नशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है लेकिन सरकारी तौर पर इसके लिए एक पैनल का भी गठन किया गया है जो पूरी आवेदन प्रक्रिया पर नजर रखता है। आवेदक पहले से किसी सेवा में नहीं होना चाहिए। आवेदनकर्ता की पूरी पड़ताल के बाद ही उसका चयन सुनिश्चित किया जाता है।
ये भी पढ़े –
आवेदक की पात्रता:
- आवेदक 10वीं, 12वीं पास स्नातक या डिप्लोमा होल्डर होना चाहिए।
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता को किसी भी तरह के फुल टाइम जॉब में नहीं होना चाहिए।।
- आवेदनकर्ता की परिवारिक वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदनकर्ता कि आयु 21 वर्ष व 24 के बीच होनी चाहिये।
ऐसे करें आवेदन:
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर 2024 से आरंभ हो जाएगी। अतः इसके बाद आप कभी भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए सबसे पहले आप प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल पर जाएं जहां आपको रजिस्टर का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको लोगो डिटेल मिलेगी जिस पर आप लॉगिन करें।
- पोर्टल पर आपको 500 से अधिक कंपनियों के विकल्प मिलेंगे जिनमें से अपने अनुकूल चुनकर आप इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने के बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड कर लें और जवाब की प्रतीक्षा करें।
अंतिम –
इस लेख में PM Internship Scheme 2024 में 1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। आवेदन प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी। इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गई है. यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।