जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अब देश में डिजिटल भुगतान के कई माध्यम हैं, उसी के अंतर्गत Paytm प्रणाली भी एक डिजिटल भुगतान सेवा है। आजकल जितनी तेजी से Paytm ग्राहक बढ़ रहे हैं, उसी अनुपात में Paytm agent kaise bane? की भी मांग बढ़ रही है। आजकल पेटीएम एजेंट पेटीएम द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाकर अच्छी खासी इनकम कर रहे हैं। बहुत से लोग जिन्हें अपने काम से कुछ समय मिलता है ,वो पेटीएम एजेंट बनकर पार्ट टाइम कमाई कर रहे हैं।
आज के आलेख में हम आपको Paytm agent की अनुमानित कमाई, एजेंट बनने की प्रक्रिया व इसके लाभ की जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी Paytm agent बनकर अपनी आय में अतिरिक्त इनकम चाहते हैं तो हमारा आलेख अंत तक पढ़ना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
THE BLOG INCLUDE
Paytm agent कैसे बनें?
यदि आप पेटीएम एजेंट बनकर कमाई करना चाहते हैं तो आपको Paytm की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एजेंट के लिए आवेदन करना होगा। लेकिन इसके पूर्व आपमें कुछ योग्यताओं का होना ज़रूरी है जो निम्न हैं –
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास है
- आवेदनकर्ता के पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए
- पेटीएम एजेंट के पास बेहतरीन कम्युनिकेशन क्षमता होनी चाहिए
- एक पेटीएम एजेंट के पास फिंगरप्रिंट स्कैनर होना जरूरी है
Paytm agent kaise bane? आवेदन प्रक्रिया:
ऊपर बताई गई योग्यताओं के रहते हुए यदि आपने पेटीएम एजेंट बनने का मन बना लिया है तो इसके आवेदन के लिए नीचे step by step दी गई प्रक्रियाओं को फॉलो करें-
सबसे पहले आप Paytm की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद इसके Home Page पर जाएं। Home Page खुलते ही आपके सामने एक फार्म ओपन होगा जिसमें आपके विषय में पूछी गई जानकारी आपको क्रमशः भरनी होगी। फार्म भरने के बाद आपके सामने “Do you have a Fixed Outlet” का विकल्प आएगा और आप Yes के आप्शन पर क्लिक कर दें। अब Are you an exciting customer service point for any other bank के कॉलम में No पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक पेटीएम एजेंट रजिस्ट्रेशन फार्म खुलेगा जिसे आपको सावधानी के साथ भर लेना है। इस फॉर्म को भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। फॉर्म का सबमिशन होने के बाद पेटीएम टीम द्वारा आपका फॉर्म सत्यापित होने के बाद सब कुछ सही होने की स्थिति में आपके मोबाइल पर SMS द्वारा वेरीफिकेशन सूचना दी जाएगी। वेरीफिकेशन के बाद सबसे आखिर में पेटीएम टीम आपको कॉल करेगी साथ ही ये सूचित करेगी कि आप अपना Pan Card व आधार कार्ड वेरीफ्लाई करवा लें।
Paytm agent की कमाई:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनसेवा केंद्र चलाने वालों के लिए पेटिएम एजेंट बनने की राह और आसान हो जाती है। इस तरह आप पेटीएम ग्राहकों की KYC करा सकते हैं और इससे जुड़ी अन्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के एवज में आपकी महीने भर की इनकम 30-40 हजार रुपए तक हो सकती है। पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप ग्राहकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरह से सेवा प्रदान कर सकते हैं। पेटीएम एजेंट एक कमीशन बेस्ड सेवा है। इसमें कोई निश्चित इनकम नहीं होती। हां लेकिन पेटीएम एजेंट को प्रत्येक सर्विस के लिए कमीशन मिलता है। इस प्रकार Paytm agent जितनी अधिक सर्विस का इस्तेमाल करेगा, पेटीएम की तरफ से उसे उतना ही कमीशन प्राप्त होगा।
इसे भी पढ़े-
डिजिटल भुगतान का उदय: भारतीय अर्थव्यवस्था में एक नए युग की शुरुआत
पेटीएम agent के कार्य:
- अमूमन एक पेटीएम एजेंट ग्राहकों को निम्न सुविधाएं उपलब्ध करवाता है
- पेटीएम KYC दिलवाना
- पेटीएम पेमेंट बैंक की सुविधा प्रदान करना।
- पेटीएम मनी ट्रांसफर
- मोबाइल रिचार्ज सुविधा
- मूवी टिकट या ट्रेन टिकट उपलब्ध करवाना
- Paytm QR code दिलवाना
- Paytm Sound Box दिलवाना
निष्कर्ष:
अतः आपने बढ़ा Paytm agent kaise bane? कोई भी व्यक्ति सामान्य योग्यताओं के साथ Paytm agent बन सकता है। जीवन बीमा निगम की तर्ज पर ही Paytm agent काम करते हैं और पेटीएम सुविधाएं ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2010 से Paytm ने अपनी सुविधाओं के विस्तार के लिए एजेंट के जरिए काम करवाना शुरू किया। आज़ इन्हीं के जरिए पेटीएम का विस्तार तेजी से हो रहा है साथ ही इनकी कमाई भी बढ़ रही है।