
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में 9 दिसंबर 2024 को भारतीय जीवन बीमा निगम के अंतर्गत बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से प्रेरित करने की पहल की जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एजेंट बनने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी और साथ ही वित्तीय जागरूकता के लिए भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। बीमा सखी योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से समर्थ बनाना है।
इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से कुछ महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा और साथ में यह भी बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 5 से ₹7000 तक की आर्थिक सहायता और कमीशन दिया जाएगा जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलेगी। आइए जानिए योजना की पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया का मानदंड।
वित्तीय प्रबंधन में कुशलता के लिए 3 वर्ष का प्रशिक्षण:
बीमा सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को बीमा जागरूकता बढ़ाने के लिए 3 वर्षों तक विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके साथ महिलाओं को हर महीने एक निश्चित वजीफा भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान महिलाएं न केवल बीमा की बारीकियों को समझ सकती हैं बल्कि ग्राहक सेवा और वित्तीय प्रबंधन में भी कौशल प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना के बाद महिलाएं लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एजेंट के रूप में अपना काम आगे बढ़ा सकती हैं। ग्रेजुएट बीमा सखियों को आगे चलकर इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का अवसर भी प्राप्त होगा। यह योजना महिलाओं को न केवल एक स्थाई आय प्रदान करेगी बल्कि साथ ही उन्हें करियर ग्रोथ के लिए भी प्रेरित करेगी।
प्रशिक्षण के दौरान हर महीने मिलेगी निश्चित रकम:
LIC: Women will get Rs 7000: इस योजना में महिलाओं को प्रशिक्षण के पहले साल हर महीने ₹7000 दिए जाएंगे, दूसरे साल ₹6000 और तीसरे साल ₹5000 दिए जाएंगे। इस तरह से बीमा सखी पहले 3 वर्षों में कुल 2.6 लाख रुपए तक कमा सकती हैं और उनके कार्य पर मिलने वाला कमीशन उनकी आय को आगे बढ़ाता रहेगा।
पात्रता:
बीमा सखी योजना के अंतर्गत 18 से 70 साल की महिलाएं जिनके पास कम से कम दसवीं पास सर्टिफिकेट है, सहजता से आवेदन कर सकती हैं।
विशेष:
LIC: Women will get Rs 7000: उपरोक्त विश्लेषण में आपने देखा कि LIC की महिला सखी योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। इस योजना का देश की सभी पात्र महिलाएं समान रूप से लाभ उठा सकती हैं व आर्थिक रूप से समर्थ बन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़े-
GOLDEN JUBILEE SCHOLARSHIP SCHEME 2024