
आपको जानकर हैरानी होगी पर ये खबर एकदम सच है कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के पास करोड़ों रुपए की ऐसी रकम मौजूद है जिसको अभी तक किसी ने क्लेम नहीं किया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2023-2024 में LIC के पास 880.93 करोड़ रुपए अनक्लेम्ड मैच्योरिटी की रकम के रूप में मौजूद हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ये सारी रकम 3,72,282 पॉलिसीधारको की है जो किसी कारणवश परिपक्वता लाभ नहीं ले सके हैं।
आज के आलेख में हम आपको उपरोक्त विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे साथ ही ये भी बताएंगे कि यदि आपने या आपके परिवार के किसी सदस्य ने पहले LIC की पॉलिसी ले रक्खी है और मैच्योरिटी लेना भूल गए हैं तो आप उसे बहुत आसान तरीके से चेक कर सकते हैं और उसके बाद क्लेम भी कर सकते हैं।
LIC Has Rs 880 Crore: अनक्लेम्ड राशि चेक करने के लिए जरूरी दस्तावेज:
- एलआईसी पॉलिसी नंबर
- पॉलिसीधारक का नाम
- पॉलिसीधारक की जन्मतिथि
- PAN Card नंबर
इसे भी पढ़ें –
KANYADAN POLICYLIC KANYADAN POLICY
ऐसे करें चेक अनक्लेम्ड मैच्योरिटी:
- सबसे पहले LIC की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/home पर जाएं
- अब होम पेज पर कस्टमर सर्विस के विकल्प पर क्लिक करें
- अब Unclaimed Amounts of Policyholders के विकल्प को सेलेक्ट करें
- इसके बाद पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि तथा Pan Card का विवरण भरें
- उपरोक्त प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप पूरा करने के बाद सबमिट बटन को क्लिक कर दें
- सबमिट करते ही आपके सामने संबंधित पॉलिसी का विवरण आ जाएगा
विशेष:
LIC Has Rs 880 Crore: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LIC के नियमों के अनुसार जिन पॉलिसियों की मैच्योरिटी पर किसी ने क्लेम नहीं किया है, उस राशि को अनक्लेम्ड रकम में डाल दिया जाता है तथा यदि कोई रकम 10 वर्षों तक अनक्लेम्ड रह जाती है तो उसे वरिष्ठ नागरिक कल्याण फंड में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस रकम का उपयोग वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण संबंधी कार्यों में किया जाता है।







