दोस्तों आज का ये बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस लेख में हम जानने वाले हैं एक सफल IAS officer kaise bane? अगर आप अपना करियर आईएएस ऑफिसर में बनाना चाहते हैं तो यह लेख खासकर आपके लिए है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
12वीं के बाद आईएएस कैसे बने?
अगर आपने 12वीं पास कर ली है तो आप किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं। आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन में किसी विशेष प्रतिशत की आवश्यकता नहीं होती है। बस पास होना चाहिए. उसके बाद आप यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं, यूपीएससी में अंकों के आधार पर आईएएस का चयन किया जाता है।
आईएएस बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
आईएएस अधिकारी बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? जो भी आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है वो उम्र के बारे में जरूर सोचते है और यह जानना भी जरूरी है कि आईएएस ऑफिसर बनने के लिए यानी यूपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष है। आपकी उम्र इसके बिच है तभी आप यूपीएससी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़े
CBI Officer: कैसे बने? खून में उबाल ला देने वाली जानकारी-
DGP कैसे बने? पूरी जानकरी आपकी होश उड़ा देगी
बिहार पुलिस कैसे बने? ऐसे करे तैयारी 100% सफ़लता
जाने कैसे बनते है SDM ? पूरी जानकारी-
Full form of IAS
इसका फुल फॉर्म Indian Administrative Service होता है. इसका हिंदी कुछ इस प्रकार है: भारतीय प्रशासनिक सेवा
IAS Officer Sailly 2024
एक आईएएस अधिकारी का प्रारंभिक वेतन 56000 रुपये होता है, जिसके बाद यह समय और सेवा के साथ बढ़ता है और अधिकतम 250000 रुपये तक पहुंच जाता है।
आईएएस बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए
SC/ST/OBC | 160 सेंटीमीटर Minimum |
सामान्य महिलाओं के लिए | 150 सेंटीमीटर Minimum |
SC/ST/OBC महिलाओं के लिए | 145 सेंटीमीटर Minimum |
आईएएस के लिए किताबें
IAS की तैयारी करने के लिए नीचे सबसे बेहतर किताब के लिस्ट दी गई है. जिसे आप क्लिक करके खरीद कर बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
- India After Gandhi by Ramachandra Guha
- NCERT books: The Complete Package
- Indian Polity by M. Laxmikanth
- Indian Economy by Ramesh Singh
- Introduction to the Constitution of India by D.D. Basu
- India’s Struggle for Independence by Bipan Chandra
- 2nd ARC Reports
- The Wonder That Was India by AL Basham
- Majid Hussain – Indian Geography
- IGNOU Material on Disaster Management
IAS की तयारी कैसे करे?
- पढ़ने की एक टाइम टेबल बनाएं
- दिन में काम से कम 8 घंटे की पढ़ाई करें
- पांचवी से लेकर आठवीं तक NCRT की बुक एक बार जरूर पढ़ें
- पिछले सालों के पेपर को हल करें
- नोट्स बनाए
- हर रोज कम से कम 1 घंटा अखबार जरूर पढ़ें
- सिलेबस को अच्छे से समझे
- किसी भी प्रकार की दबाव से बाहर रहकर पढ़ाई करें
- एक अच्छा माहौल ढूंढे और उसमें इसकी तैयारी करें
निवेदन
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको ऊपर दी गई जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी। इस लेख में हमने जाना कि आईएएस की तैयारी कैसे करें? IAS officer kaise bane? और इससे जुड़ी सारी जानकारी जो एक आईएएस ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है। यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।