HMPV Virus in UP: पिछले कुछ समय से चर्चा में आ रहे चीन के वायरस एचएमपीवी ने अब लखनऊ में दस्तक दी है। यहां एक महिला की जांच के बाद एक प्राइवेट लैब ने उन्हें एचएमपीवी पॉजिटिव बताया है। महिला को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से रात 11:00 बजे बलरामपुर अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। प्राइवेट लैब की जांच में महिला पॉजिटिव पाई गई और आगे की जांच के लिए महिला का सैंपल KGAU भेजा गया है। वर्तमान समय में महिला को अस्पताल के वार्ड नंबर 11 में आइसोलेशन में रखा गया है। यह 60 वर्षीय महिला लखनऊ के कैंट क्षेत्र की निवासी हैं।

THE BLOG INCLUDE
स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क:
घबड़ाने के बजाय सुरक्षा व सावधानी का रखें ध्यान:
ये कोई नया वायरस नहीं:
विशेष:
स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क:
एचएमपीवी वायरस की दस्तक के साथ देश का स्वास्थ्य विभाग और अधिक सतर्क हो गया है। वर्तमान में देश में बुधवार तक 11से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। चिकित्सकों के मुताबिक लोगों को अभी इस वक्त इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है।
WhatsApp GROUP | JOIN |
घबड़ाने के बजाय सुरक्षा व सावधानी का रखें ध्यान:
ध्यान देने वाली बात है कि ये वायरस सर्दी के दिनों में ही फैलता है और जुकाम, बुखार, खांसी, सीने में जकड़न इत्यादि के साथ आगे बढ़ता है। इससे बचाव के लिए आपको ठंड में भी लगातार पानी पीते रहना है। साथ ही भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क पहन कर रखना है। फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित मरीजों से आपको दूरी बनाए रखनी है।
ये कोई नया वायरस नहीं:
एचएमपीवी वायरस न्यूमोविरडी वायरस परिवार का ही एक हिस्सा माना गया है। एचएमपीवी 60 साल से वातावरण में मौजूद है किंतु उसकी पहचान बाद में हुई है। यह मौसमी बीमारी की श्रेणी में पाया जाता है। पहली बार वर्ष 2001 में इसके बारे में पता चला था। नीदरलैंड के बच्चों में यह संक्रमण पाया गया था। भारत में पहली बार 2003 में इस वायरस की पुष्टि की गई थी। बीजे मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी पुणे ने सर्वप्रथम बच्चों में इस वायरस के होने की पुष्टि की थी।
इसे भी पढ़ें-
HMPV Virus Attack in India: कई राज्यों में पाए गए नए मामले! स्वास्थ्य मंत्रालय की क्या है गाइडलाइंस?
Health Tips: High Uric Acid से से पाएं निजात! बस इसे अदरक के रस में मिलाकर करें सेवन-
विशेष:
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो HMPV वायरस से घबड़ाने की जरूरत नहीं है। सर्दियों में बढ़ने वाले इस वायरस को सावधानी बरतते हुए बढ़ने से रोका जा सकता है और संक्रमित होने पर पर्याप्त इलाज भी संभव है।