Effect of cold on Tulsi plant: हमारे देश में तुलसी का पौधा केवल एक पौधा नहीं है बल्कि इसके धार्मिक महत्व भी है तुलसी के पौधे का जितना औषधीय महत्व होता है उतना ही इसको लेकर लोगों के मन में श्रद्धा भी है। लेकिन सर्दियों के मौसम में तुलसी के पौधे की ग्रोथ अचानक से रुक जाती है और कई बार सर्दियां बढ़ने पर यह पौधा बिल्कुल सूख भी जाता है। आज के आलेख में हम आपको सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधे को सुरक्षित रखने का अचूक नुस्खा बताने जा रहे हैं। हमारे आलेख को पूरा पढ़कर आप अपने घर की तुलसी को ठंड और पाले के प्रकोप से बचा सकते हैं।
WhatsApp Channel | CLICK NOW |

Effect of cold on Tulsi plant: इस उपाय से दें अपने तुलसी के पौधे को सुरक्षा:
सर्दियों में घने कोहरे और पाले की वजह से तुलसी की ग्रोथ रुक जाती है जिससे कि उसका पौधा सूखने लगता है लेकिन अगर उसकी देखभाल अच्छी तरह से की जाए ताकि उसमें पोषक तत्व मौजूद रहें तो पौधा जरूर हरा भरा बना रह सकता है। तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए उसमें हल्दी पाउडर और एलोवेरा का प्रयोग किया जा सकता है। एलोवेरा बहुत गुणकारी होता है, उसमें मौजूद आयरन, पोटेशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व तुलसी के पौधे को स्वस्थ रखने में सहायता करते हैं। साथ ही हल्दी पाउडर में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं जो पौधे को सभी प्रकार के कीट और रोगों से दूर रखते हैं।
Effect Of Cold On Tulsi Plant
हल्दी का पाउडर और एलोवेरा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको तुलसी के पौधे के आसपास की मिट्टी की खुदाई करनी होगी, उसके बाद मिट्टी में एक चम्मच हल्दी का पाउडर और साथ में छोटे-छोटे टुकड़ों में एलोवेरा काट कर डाल देना होगा। इसके बाद भुरभुरी मिट्टी को डालकर उसमें ऊपर से सिंचाई करनी होगी। हल्दी पाउडर व एलोवेरा का इस्तेमाल महीने में सिर्फ एक बार करने पर ही आपको फर्क दिखाने लगेगा और आपको यह प्रयोग महीने में केवल एक बार ही करना होगा क्योंकि ऐसा बार-बार करने से तुलसी के पौधे के पर्याप्त पोषक तत्व खत्म भी हो सकते हैं।
इसके अलावा तुलसी के पौधे को सर्दियों में हरा भरा रखने के लिए रात के समय पौधे को ऊपर से ढक कर कवर कर दें जिससे कि इस पर घने कोहरे और पाले का सीधा असर न पड़े। साथ ही नियमित सिंचाई करते रहने से भी तुलसी का पौधा सर्दियों की चपेट में आने से बचेगा।
High Uric Acid से से पाएं निजात! बस इसे अदरक के रस में मिलाकर करें सेवन