दुबई में ड्राइवर बनना एक अच्छी कमाई करने वाला माध्यम कहा जा सकता है। इसके अलावा यदि आप दुबई यात्रा पर भी जाते हैं और वहां घूमने के लिए स्वयं गाड़ी ड्राइव करना चाहते हैं तो भी उपरोक्त दोनों ही स्थितियों में आपको अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (IDL) लेना अनिवार्य है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको दुबई सरकार के किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से विधिवत् लाइसेंस परीक्षा पास करनी होगी। यदि आप एक सामान्य मोटर वाहन ड्राइवर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों से लोग अच्छी कमाई करने के लिए दुबई में ड्राइवरी करने जाते हैं।
आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि दुबई में ड्राइविंग के लिए क्या और कैसे करें? क्या विदेश में गाड़ी चलाते समय आईडीपी जरूरी है? दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें? आईडीएल कहां से प्राप्त करें? साथ ही दुबई में गाड़ी चलाने हेतु वहां के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

THE BLOG INCLUDE
दुबई में ड्राइविंग के लिए क्या और कैसे करें?
Dubai ड्राइवर का वेतन (Driver salary in Dubai)
क्या विदेश में गाड़ी चलाते समय IDP जरूरी है?
दुबई के लिए अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?
Dubai में गाड़ी चलाने हेतु वहां के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया:
दुबई में ड्राइविंग के लिए क्या और कैसे करें?
दुबई में अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना बहुत मुश्किल नहीं होता। इसके लिए आपको नीचे उल्लिखित प्रक्रियाओं का क्रमशः पालन करना होगा।
- आपको लाइसेंस प्राप्त करने वाले कार्यालय जाना होगा। यदि आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं
- अपने सभी मांगे गए वैधानिक दस्तावेज कार्यालय में जमा करें या साइट पर अपलोड करें
- यदि आप कार्यालय जाकर उपरोक्त औपचारिकताओं को पूरा करते हैं तो आपका lDL अमूमन 30 मिनट में बन सकता है अतः बेहतर यही होगा कि आप संबंधित कार्यालय से जाकर ही अपना अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं
- प्रायः यह देखा गया है कि ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी होने में तीन से पांच दिन लग जाते हैं इसलिए अपना लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है
Dubai में ड्राइवर का वेतन (Driver salary in Dubai)
दुबई में ड्राइवर का वेतन शुरूआती दौड़ में AED 1851 से लेकर AED 4500 के बीच हो सकता है। वहीं अगर इंडियन करेंसी की बात करें तो 42 हज़ार से लेकर 1 लाख़ रूपए तक हो जायेगा।
क्या विदेश में गाड़ी चलाते समय IDP जरूरी है?
सच पूछिए तो ये एक महत्वपूर्ण प्रश्न है अतः इस विषय में सटीक जानकारी आवश्यक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (IDP) एक कानूनी दस्तावेज होता है जिसके द्वारा आपको अन्य देशों में ड्राइविंग की परमीशन मिलती है। इसके लिए आपके पास गृह देश का वैधानिक लाइसेंस होना चाहिए। यदि आपका घरेलू ड्राइविंग लाइसेंस 1968 कन्वेंशन की जरूरतों को fulfill करता है तो ऐसे में IDP जरूरी नहीं है। इस प्रकार यदि संबंधित देश उपरोक्त कन्वेंशन का हिस्सा है तो आप अपने आंतरिक ड्राइविंग लाइसेंस को विदेश में भी वैधानिक रूप से प्रयोग कर सकते हैं।
दुबई के लिए अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?
Dubai जाकर ड्राइवरी करने के इच्छुक लोगों के लिए ये स्वाभाविक प्रश्न हो सकता है कि दुबई के लिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करे? दुबई में ड्राइविंग लाइसेंस के इच्छुक प्रवासी आवेदक ऑनलाइन माध्यम से भी प्रक्रिया पूरी करके लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को इंटरनेट की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए ताकि वो भली भांति सभी चीजों को समझ सके साथ ही ये सूचित कर सके कि इस सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी उसे Roads and Transport Authority (RTA) के माध्यम से हुई है।
दुबई में ‘’Click and Drive ‘’ के माध्यम से ये सुविधा दी जाती है। इसका लाभ आवेदक वेबसाइट के द्वारा उठा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आवेदक को सबसे पहले ये क्लियर करना होगा कि अन्य किसी भी देश के द्वारा जारी किया गया लाइसेंस आपके पास मौजूद नहीं है। पुनः Light Vehicle automatic/manual: DH3,865 फिर क्रमशः Motorcycle: DH 675 से स्टार्ट कैटेगरी में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
उपरोक्त प्रक्रिया के बाद’’Apply Now’ कर दें। इसके बाद visa व Emirates ID से संबंधित समस्त जानकारी शेयर करें।
IDL कहां से प्राप्त करें?
इस संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रश्न उठता है कि IDL कहां से प्राप्त करें? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस आप निम्न में से किसी भी पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं जैसे –
- डिलीवरी सेवा के साथ दुबई में मौजूद IDL पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन
- अमीरात पोस्ट ऑफिस- दुबई,अबू धाबी,अल ऐन,शरजाह, आरएके,अजमान,फुजैराह,उम्म अल कुवैन तथा पश्चिमी क्षेत्र
- यूएई कार्यालयों के ऑटोमोबाइल और टूरिंग क्लब – शेख जायद रोड पर Dnata कार्यालय व आरटीए कार्यालय
दुबई में गाड़ी चलाने हेतु वहां के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया:
जहां तक दुबई में गाड़ी चलाने हेतु वहां के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की बात करें तो सर्वप्रथम यह जान लें कि दुबई में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस का मूल्य परमिट की वैधता सीमा पर निर्भर करता है जो प्रायः तीन वर्ष के लिए होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुबई में ड्राइविंग के लिए भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस मान्य नहीं होगा बल्कि इसके लिए अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट आवश्यक है। यद्यपि दुबई जाने से पहले आपके पास भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
दुबई में IDL के लिए आवेदन करते समय आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी सम्पूर्ण जानकारी और दो फोटोग्राफ उपलब्ध कराना होगा। इसके बाद परमिट शुल्क का भुगतान करना होता है। यदि आवेदक ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है तो दो घंटे के अंदर आपका लाइसेंस स्वीकृत हो जाएगा। इसके उपरांत लाइसेंस की भौतिक प्रति आप द्वारा मेंशन करवाए गए पते पर भेज दी जाएगी।
निष्कर्ष:
उपरोक्त विश्लेषणात्मक जानकारी के माध्यम से हमने देखा कि दुबई में ड्राइवर बनने और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया एक दूसरे की पूरक हैं। यदि आप लाइसेंस के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों की उपयुक्त जानकारी रखते हैं तो दुबई में गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आपके लिए ना ही अधिक पेचीदा साबित होगा ना ही बहुत मंहगा।
इसे भी पढ़े-
MNC Company किसे कहते है? Job, Qualification, Salary पूरी जानकारी-
Motor insurance Agent कैसे बने? क्या है इनकी भूमिका? जानिए क्रमवार जानकारी-