नमस्कार दोस्तों, आज का यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस आर्टिकल में हम Dancer kaise bane? के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी जो उम्मीदवार को कलाकार बनने में मदद करेगी। वर्तमान समय में ऐसे कई डांसर हैं जो डांस तो करते हैं लेकिन अपनी जिंदगी में कुछ खास नहीं कर पाए हैं और आपने ऐसे कई डांसर देखे होंगे जो करोड़ों रुपये लेकर कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और अपनी सेवाएं देते हैं। आख़िर इनमें ऐसा क्या ख़ास है? इन सभी के बारे में आप इस आर्टिकल में जानेंगे, इसे अंत तक पढ़ें।
डांस सीखने की शुरुआत कैसे करें?
जो लोग डांस में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप थोड़े मोटे हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अगर आप पतले या फिट हैं तो आपका डांसिंग करियर बेहतर होगा। शुरुआत में आपको खुद तय करना होगा कि आप किस तरह का डांस सीख सकते हैं, इसके लिए आप ऑनलाइन वीडियो या ऑनलाइन इंस्टीट्यूट से जुड़ सकते हैं। बाजार में ऐसे कई नामी संस्थान हैं जो आपको ट्रेनिंग के साथ-साथ डांसिंग करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उनसे जुड़ कर आप अपनी Career की शुरुआत कर सकते है।
Dancer बनने के फ़ायदे
- तनाव में रहने वाला व्यक्ति अगर प्रतिदिन 10 से 20 मिनट तक डांस करे तो उसका तनाव दूर हो सकता है
- इससे हृदय रोग होने की संभावना रहती है या नहीं
- नृत्य शरीर को फिट रखने में मदद करता है
- नृत्य करने से शरीर का लचीलापन बढ़ता है
- अगर आप हर दिन डांस करते हैं तो आपको व्यायाम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
- डांस करने से शरीर में कैलोरी बर्न होती है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है
- इससे शरीर में एंडोर्फिन जैसे हार्मोन रिलीज होते हैं, जिससे आप तनाव मुक्त हो जाते हैं
डांस Course कितने साल का होता है?
अगर आपने Dancer kaise bane? का मन बना लिया है तो मैं आपको यहां जानकारी के लिए बता दू इनकी अवधि 6 माह से 1 वर्ष तक सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं, अगर आपके अंदर करियर में आगे बढ़ने का टैलेंट है तो आप इसके साथ-साथ बैचलर या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं जिसकी अवधि 3 से 4 साल है।
ध्यान रखें कि डांसिंग करियर में आगे बढ़ने के लिए किसी न किसी इंस्टीट्यूट की जरूरत होती है जिसमें एडमिशन लेने के लिए आपके पास डांसिंग के प्रति क्रिएटिव दिमाग के साथ-साथ प्रतिभा और संगीत का कुछ ज्ञान होना भी जरूरी है। यह जानकारी आपको डांस इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने में काफी मदद करेगी.
Dancer बनने की Tips
- अगर आपको डांसर बनने का शौक है तो इस फील्ड में आ जाएं, किसी के दबाव में आकर ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे आपको भविष्य में पछताना पड़े सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी रुचियों को बढ़ावा दें
- महान नर्तकियों का अनुसरण करें
- नर्तक समुदाय में शामिल हों और उनसे सीखने का प्रयास करें
- डांसिंग कोर्स करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है
- लोगों के बीच अपनी पहचान बनाएं, जिससे आपके करियर में आगे बढ़ने की संभावना बढ़ेगी
इसे भी पढ़े
वकील(Lawyer) कैसे बने? जाने स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी-
IPS Officer कैसे बने? यहाँ मिलेगी आपको सपूर्ण जानकारी-
IAS Officer कैसे बने? यहाँ जाने पूरी जानकारी-
CBI Officer: कैसे बने? खून में उबाल ला देने वाली जानकारी-
DGP कैसे बने? पूरी जानकरी आपकी होश उड़ा देगी
TTE कैसे बनें? A to Z जानकारी-
जाने कितनी है डांसर की Income
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक सफल डांसर हर महीने 50,000 रुपये से 300,000 रुपये तक कमा सकता है। ऐसे कई डांसर हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना चैनल बनाकर पैसा कमा रहे हैं, कई ऐसे हैं जो ग्रुप में या किसी कैलीग्राफर के साथ काम करते हैं, जिन्हें कई अलग-अलग फिल्मों और अवॉर्ड शो में डांस करने का मौका मिलता है, जिससे वे कमाई करते हैं.
Top 10 Dance Institutes in India
NAME OF INSTITUTE | LOCATION |
Nrityanjali Institute of Performing Arts | Pune |
ITA school of performing arts | Mumbai |
Veve Dance, Mumbai | Mumbai |
Bharatiya Vidhya Bhavan, Bangalore | Bangalore |
Nalanda Nritya Kala Mahavidyalaya, Mumbai | Mumbai |
Sri Thyagaraja College of Music and Dance | Hyderabad, Telangana |
Latin Dance India | Bengaluru, Karnataka |
Delhi Dance Academy | Delhi |
National Institute of Kathak Dance | Pune, Maharashtra |
Ballet Repertoire Academy of India, Mumbai | Mumbai, Maharashtra |
निवेदन
दोस्तों हमें उम्मीद है कि ऊपर दी गई जानकारी Dancer kaise bane?इसमें मदद करेगी। हमने इससे जुड़ी लगभग सारी जानकारी इस आर्टिकल में शामिल की है. यदि आपके पास इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का सुझाव या प्रश्न है, तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।