
केंद्र सरकार द्वारा 2024 में प्रस्तुत किए गए बजट में कई प्रकार के बदलाव लाए गए हैं जैसे की इनकम टैक्स के कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी सामने आए हैं और उनका असर हमें इस साल संभवत देखने को मिल सकता है। इनकम टैक्स में हुए बदलाव का असर मुख्य रूप से 2025 में नौकरीपेशा लोगों के वेतन पर देखने को मिलेगा। आज के आलेख में हम इस विषय में विस्तार से जानते हैं कि आपकी सैलरी पर इस बदलाव का क्या असर पड़ने वाला है?
THE BLOH INCLUDE
पिछला बजट 2024 का लेकिन असर 2025 में
TDS के नियमों में बदलाव
NPS के लिए कटौती की लिमिट को बढ़ाया गया
नौकरीपेशा लोगों के लिए TCS पर क्रेडिट क्लेम होगा आसान
विशेष:
पिछला बजट 2024 का लेकिन असर 2025 में
आम चुनाव 2024 के बाद केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में कुछ ऐसे नियम प्रस्तुत किए थे जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब लागू हो गए हैं, लेकिन इनका असर 2025 के दौरान रिटर्न फाइल करने के समय देखने को मिल सकता है। इन नियमों का असर कैपिटल जन से लेकर टैक्स स्लैब और टीडीएस पर भी देखने को मिल सकेगा जिसकी वजह से इनकम टैक्स के बदले नियम वेतन पर भी अच्छा खासा असर डालेंगे।
Income Tax News: TDS के नियमों में बदलाव
2025 में सरकार द्वारा टीडीएस के नियमों में बदलाव हुआ है जिससे आपके मिलने वाले वेतन से कई नियमों के तहत टीडीएस को कम किया जा सकता है और आपके अन्य स्रोतों पर होने वाली आय पर टीडीएस काटने की स्थिति में आप अपना पैसा बचा सकते हैं। इस प्रकार इनकम टैक्स के बदले नियम आपके वेतन पर प्रभाव डाल सकते हैं।
WhatsApp Channel | CLICK NOW |
NPS के लिए कटौती की लिमिट को बढ़ाया गया
केंद्र सरकार द्वारा टीडीएस की दर को इस बार 5 से 2% तक किया गया है और साथ ही कॉमर्स ऑपरेटर के लिए टीडीएस रेट को एक प्रतिशत से कम करके 0.1% किया गया है। लॉटरी लाइफ इंश्योरेंस पर भी टीडीएस को 5% से कम करके दो प्रतिशत कर दिया गया है और सरकारी कर्मचारी की तरफ से होने वाले एनपीएस के लिए कटौती की लिमिट्स को बढ़ा दिया गया है। पहले यह लिमिट 10% थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर 14% तक कर दिया गया है।
नौकरीपेशा लोगों के लिए TCS पर क्रेडिट क्लेम होगा आसान
इन बदलावों का असर लॉन्ग टर्म कैपिटल और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर लागू किया गया है। इक्विटी और इक्विटी ओरिएंटेड म्युचुअल फंड्स पर जो टैक्स 15% था उसे बढ़ाकर 20% किया गया है और इसके साथ लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन में 12.5% टैक्स लिया जाएगा। इसके अलावा अगर हम बात करें तो नौकरी पेशा लोगों के लिए टीसीएस पर क्रेडिट क्लेम बेहद आसान हो जाएगा। अतः जिनके बच्चे देश के बाहर जाकर पढ़ने वाले हैं तो उन पर TSC और टीडीएस क्रेडिट का नियम 1 जनवरी 2025 से लागू हो चुका है।
ये भी पढ़ें-
International Finance (अंतर्राष्ट्रीय वित्त) क्या है? महत्व, चुनौतियाँ, भविष्य, जाने पूरी जानकारी-
LIC MUTUAL FUNDS: 26,000 रुपए हर महीने की इनकम वाला जबरदस्त प्लान!
Income Tax News विशेष:
उपरोक्त विष्लेषण में हमने देखा कि 2025 का साल नौकरीपेशा लोगों के लिए नए आयकर नियमों के चलते राहत भरा और सकारात्मक संकेत देने वाला है।