दोस्तों जब भी हम टीवी या मोबाइल पर किसी सीबीआई ऑफिसर को देखते हैं तो हमारे मन में यह ख्याल आता है कि आखिर कोई सीबीआई ऑफिसर कैसे बनता है? सीबीआई ऑफिसर कैसे बनें? अगर आप भी सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हमने बताया है कि CBI officer kaise bane? और इससे जुड़ी सारी जानकारी साझा की है.
THE BLOG INCLUDE
सीबीआई के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
CBI Officer कौन होता है
वे अभ्यर्थी जो विभागीय प्रतियोगिता, एसएससी सीजीएल परीक्षा या यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करके केंद्रीय जांच ब्यूरो एजेंसी में चयनित होते हैं, उन्हें सीबीआई अधिकारी कहा जाता है।
सीबीआई के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अर्जित करें। UPSC, SSC या CGL परीक्षा के बाद अंकों के आधार पर चयन किया जाता है। ध्यान रखें कि UPSC या SSC परीक्षा देकर CBI में Gropu-A अधिकारी बनने के लिए आपको सबसे पहले IPS Officer बनना होगा। जबकि SSC या CGL परीक्षा देने के बाद आपका चयन सीधे CBI Officer के लिए हो जाता है।
CBI Officer Salary 2024: जाने CBI Officer का वेतन कितना है?
CBI Officer की सैलरी केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है उनको कई अन्य सुविधाएं के अलावा एक CBI Officer की सैलरी ₹40000 से लेकर 140000 रुपये के बीच होती है।
इसे भी पढ़े
DGP कैसे बने? पूरी जानकरी आपकी होश उड़ा देगी
जाने कैसे बनते है SDM ? पूरी जानकारी-
डॉक्टर कैसे बने? A to Z जानकारी-
CBI Full Form
Central Bureau of Investigation इसका हिंदी कुछ इस प्रकार है- केंद्रीय जांच ब्यूरो
एक CBI Officer का क्या काम होता है?
एक सीबीआई ऑफिसर का काम अपने टीम के साथ जुड़कर भारत में हाई प्रोफाइल मामलों की जांच करना है और यह भारत के प्रमुख चांस एजेंसी है।
निवेदन
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ऊपर दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। इस लेख में हमने जाना सीबीआई CBI officer kaise bane? CBI Officer Salary 2024? और इससे जुड़ी सारी जानकारी यदि आपके पास इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं। धन्यवाद