नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में सरकार ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए नया आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की घोषणा की है, जिसमें Ayushman Bharat yojana से मिलने वाली राशि को बढ़ाने की जानकारी दी गई है, यदि आपके परिवार या रिश्तेदार में 70 वर्ष से अधिक उम्र का कोई वरिष्ठ नागरिक है तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा, इसे अंत तक पढ़ें।
THE BLOG INCLUDE
सरकार ने किया ऐलान! लाभार्थियों को मिलेंगी अतिरिक्त आर्थिक सुविधा
स्वास्थ्य पैकेज में बढ़ोत्तरी के आसार:
योजना से मिलने वाले लाभ:
ये लोग होंगे योजना के लाभार्थी:
सरकार ने किया ऐलान! लाभार्थियों को मिलेंगी अतिरिक्त आर्थिक सुविधा
कुछ ही समय पूर्व भारत सरकार ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। शीघ्र ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि जिनके पास पहले से ही आयुष्मान कार्ड है, उन्हें भी पुनः आवेदन करना होगा और साथ ही फिर से ई-केवाईसी करवानी होगी।
ये बहुत अच्छी बात है कि केंद्र सरकार वरिष्ठ नागरिकों को Ayushman Bharat yojana के जरिए स्वास्थ्य कवरेज देने जा रही है। इसी क्रम में एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्यभार देखने वाली समिति ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ‘ वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली आयुष्मान योजना में अतिरिक्त स्वास्थ्य पैकेज देने पर विचार कर रही है। आज के आलेख में हम आपको वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जाने वाली आयुष्मान भारत योजना और उससे संबंधित अन्य जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आपके घर परिवार में निर्धारित उम्र के बुजुर्ग हैं तो हमारे आलेख को पूरा पढ़कर आप उन्हें लाभान्वित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य पैकेज में बढ़ोत्तरी के आसार:
इस बात की पूरी संभावना है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना इस माह के अंतिम सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। साथ ही सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य पैकेज का निर्णय लेने वाली समिति लाभार्थियों को और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से योजना में अतिरिक्त स्वास्थ्य पैकेज जोड़ने पर विचार कर रही है। इस कल्याणकारी योजना के लागू होने से देश भर के 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।
ये भी पढ़े –
आयुष्मान भारत योजना: अब खुद ही बना सकते हैं अपना आयुष्मान कार्ड, जानिए कैसे?
Ayushman card: किन अस्पतालों में मुफ्त इलाज? जाने पूरी जानकारी-
योजना से मिलने वाले लाभ:
- योजना के तहत लाभार्थी को अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। इसमें समान्य चिकित्सा सेवा से लेकर कैंसर, मानसिक बीमारी, टीवी व ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों सहित 27 प्रकार की चिकित्सकीय विशेषताओं में 1,949 तरह की मेडिकल फैसिलिटीज उपलब्ध होंगी।
- योजना का लाभ उठाने वालों को हास्पीटल में पूरी सेवा, डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिनों तक की पूरी दवा, एडमिट होने के तीन दिन पहले से जांच तथा रहने और भोजन पानी की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।
- डिमेंशिया जैसी मानसिक बीमारी वाले मरीजों को भी योजना के तहत इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- 70 वर्ष से अधिक का आयुष्मान कार्ड धारक किसी भी हास्पीटल में 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क ट्रीटमेंट करवा सकता है।
ये लोग होंगे योजना के लाभार्थी:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल के मूल निवासियों को छोड़कर भारत के वो नागरिक जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है, योजना का लाभ उठा सकते हैं।
अंतिम –
इस लेख में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए Ayushman Bharat yojana से मिलने वाली राशि बढ़ा दी गई है। इससे जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है. यदि इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।