Thailand ghumne kaise jaaye: अपने जीवन में एक बार विदेश जाने की इच्छा ज्यादातर लोगों की होती है. ज्यादातर लोग कम बजट को लेकर और आर्थिक परेशानियों को लेकर विदेश नहीं जा पाते हैं और उनका यह सपना एक सपना बनकर ही रह जाता है. लेकिन भारत में रहने वाले लोगों के लिए यह अब असंभव नहीं रह गई है क्योंकि भारत के आसपास कहीं पड़ोसी देश है जहां आप कम बजट और काफी सुविधा से आराम से घूमने जा सकते हैं. इनमें कई देश ऐसे हैं जैसे थाईलैंड,म्यांमार, मालदीप और इंडोनेशिया. इन सभी देशों में थाईलैंड ऐसी जगह है जहां यंगस्टर ज्यादा जाना चाहते हैं. जी हां,चकाचौंध और बेहद आधुनिक समावेश को समेटे थाईलैंड बेहद आकर्षक जगह है जहां आप आसानी से जा सकते हैं और अपने विदेश जाने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं.
Thailand जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ी तो कैसे बनवाएं?
क्या थाईलैंड जाने के लिए वीजा बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध है?
थाईलैंड जाने के लिए वीजा आवेदन के लिए किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है?
कोई टूरिस्ट एजेंसी है जो थाईलैंड घूमने में मदद करती है?
विशेष:
थाईलैंड आखिर कैसे जाएं?
Thailand ghumne kaise jaaye: थाईलैंड जाने के लिए आपको हवाई मार्ग की यात्रा करनी पड़ेगी जिसमें किसी भी मेट्रोपॉलिटन सिटी से आप सीधे हवाई मार्ग से थाईलैंड 5 से 6 घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं और इंजॉय कर सकते हैं जिसमे आपका बजट कम से कम 5000 तक आ सकता है.
क्या थाईलैंड जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ती है?
थाईलैंड जाने के लिए अगर आप किसी अन्य देश से आ रहे हैं तो आपको वीजा की जरूरत पड़ेगी लेकिन थाईलैंड सरकार ने अभी पिछले साल से भारत के लिए टूरिस्ट वीज़ा की अनिवार्यता समाप्त कर दी है जिससे आप आराम से बिना वीजा के थाईलैंड जाकर घूम सकते हैं.
Thailand जाने के लिए वीजा की जरूरत पड़ी तो कैसे बनवाएं?
Thailand ghumne kaise jaaye: थाईलैंड जाने के लिए फिलहाल वीजा की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आपको प्रवासी वीजा की जरूरत है तो निकटतम थाईलैंड दूतावास में जाकर अपने वीजा के लिए अप्लाई करना पड़ेगा लेकिन अगर आप टूरिस्ट बनकर ट्रेवेल करना चाहते हैं तो फिलहाल इसकी जरूरत नहीं है. आप 30 दिनों तक आराम से बिना वीजा के थाईलैंड में घूम सकते हैं.
क्या थाईलैंड जाने के लिए वीजा बनाने के लिए ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध है?
जी हां, ऑनलाइन माध्यम से भी आप अपने वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें वीएफएस (VFS) ग्लोबल के आधिकारिक साइट पर जाकर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं और आराम से ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं. वही 1 जनवरी 2025 से ई- वीजा कानून प्रभावी है जिसमें आप ई – वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं वही बेबसाइट www.thaievisa माध्यम से भी वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
थाईलैंड जाने के लिए वीजा आवेदन के लिए किस-किस चीज की जरूरत पड़ती है?
थाईलैंड जाने के लिए वीजा के लिए निम्नलिखित चीज की जरूरत पड़ती है इनमें प्रमुख है –
कोई टूरिस्ट एजेंसी है जो थाईलैंड घूमने में मदद करती है?
इस डिजिटल युग में आजकल कोई भी काम असंभव नहीं रह गया है और जहां तक विदेश जाने का सवाल है तो कई एजेंसी ऐसी है जो आपको आसानी से सारी चीज़े उपलब्ध करा कर आपको विदेश घूमने का अवसर देती है. जिसमें आने जाने की सुविधा, फ्लाइट की बुकिंग, होटल की बुकिंग, ठहरने की सुविधा और घूमने की सुविधा जैसी तमाम सुविधा उनकी तरफ से उपलब्ध कराई जाती है. इनमें makemytrip, goibibo कंपनियां है जो इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इनके टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर आप घर बैठे ही विदेश जाने का ख्वाब पूरा कर सकते हैं और वह भी बेहद कम बजट में. लेकिन इनमे मेक माय ट्रिप सबसे ज्यादा सुविधाजनक और फेमस है जो इस तरह का सुविधा प्रदान करती है.
फिलहाल थाईलैंड जाने का वीजा का शुल्क 1449 रुपए है जो सिर्फ 15 दिन के लिए प्रभावी है और यह वैध है जो ज्यादातर टूरिस्ट वीजा में ही गिना जाता है वहीं अगर आप इससे ज्यादा दिन के लिए रुकना चाहते हैं तो वीजा को एक्सटेंड कराना होगा क्योंकि अगर वीजा की वैधता समाप्त हो जाए तो कहीं भी एक दिन भी रुकना ज्यादा आपके लिए खतरा हो सकता है और वहां की सरकार आपको जेल तक में डाल सकती है क्यूंकि कई तरह के कानून है | थाईलैंड जाने के लिए एक सुविधा अभी है कि आप वहां पहुंचकर थाईलैंड दूतावास में जाकर भी अपना वीजा अप्लाई कर सकते हैं.
विशेष:
Thailand ghumne kaise jaaye: तो इस तरह आप थाईलैंड पहुंचने के लिए इन सभी सुविधाओं और वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं और अपने लाइफ को इंजॉय कर सकते हैं लेकिन अगर आप थाईलैंड जाते हैं तो और यहाँ बाकि जगह घूमने के साथ-साथ आप यहां का थाई मसाज जरूर कराएं क्योंकि थाई मसाज पूरी दुनिया में फेमस है और ज्यादातर लोग थाईलैंड जाते हैं तो यह मसाज जरूर करवाते हैं | इसलिए आप थाईलैंड जाएं तो थाई मसाज का आनंद जरूर ले क्योंकि यह शरीर के कई रोगों को भी दूर करती है खास कर शरीर के मांसपेशियों में तनाव और हड्डियों की समस्या हो |
तो इस तरह, थाईलैंड पहुंचने के कई माध्यम है जिनके द्वारा आप आराम से थाईलैंड क्या कहीं भी दूसरे देश जा सकते हैं और अपना जीवन का आनंद ले सकते हैं. चूंकि,थाईलैंड भारत के बेहद करीब है और यहां की गवर्नमेंट ने भी भारत को कई तरह के सुविधा दे रखी है इसलिए अगर आप सक्षम है तो थाईलैंड एक बार जरूर घूम कर आए.
Passport kaise banaye: पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज़ होता है, जिसे किसी देश की सरकार द्वारा अपने नागरिकों को जारी किया जाता है। यह दस्तावेज़ व्यक्ति की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए आवश्यक होता है।
NOTE:- पासपोर्ट बनवाना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो आपको अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए आवश्यक होती है। यहां पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया, इसके फायदे और खर्च की जानकारी दी गई है.
पासपोर्ट बनवाने की क्याप्रक्रिया है?
आप ऑनलाइन आवेदन के द्वारा सुविधाजनक पासपोर्ट बनवा सकते हैं |सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाएं। वहां जाकर अपना अकाउंट बनाएं और लॉग इन करें। फिर आवेदन फॉर्म भरें|फिर उसमे आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें। उसके लिए पहले से ये सभी जरूरी जैसे –
पहचान पत्र: आधार कार्ड, वोटर आईडी, या ड्राइविंग लाइसेंस।
पते का प्रमाण: बिजली बिल, बैंक पासबुक, या गैस कनेक्शन।
जन्म प्रमाणपत्र इत्यादि
Passport बनवाने में कितना पैसा लगता है?
पासपोर्ट बनवाने के लिएऑनलाइन शुल्क का भुगतान किया जाता है जैसे –
सामान्य सेवा (Normal Passport): ₹1,500 से ₹2,000 जमा करने होंगे
तत्काल सेवा (Tatkal Passport): ₹3,500 से ₹5,000 पेय करने होंगे
इसके बाद अपना अपॉइंटमेंट बुक करे जिसके लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपॉइंटमेंट बुक करेंऔर जिस दिन का चयन हुआ है उस दिन और समय पर आवश्यक दस्तावेज़ लेकर जाएं। जिसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा और आवेदन जमा करने के बाद पुलिस सत्यापन होगा जबकि सत्यापन पूरा होने के बाद पासपोर्ट प्रिंट होकर आपके पते पर भेजा जाएगा। उसके बाद आप कहीं भी यात्रा कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा: विदेशों में यात्रा, पढ़ाई या नौकरी के लिए अनिवार्य है
आधिकारिक पहचान: यह एक वैध पहचान पत्र के रूप में काम करता है।
ग्लोबल अवसर: विदेशों में व्यापार, अध्ययन, और नौकरी के अवसरों का लाभमिलता है ।और सबसे महत्वपूर्ण पासपोर्ट के बिना वीज़ा नहीं मिल सकता।
अंतिम-
Passport kaise banaye: तो यह थे पासपोर्ट संबंधित सारी जानकारी जिसके द्वारा आप आसानी से पासपोर्ट बनाकर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर सकते हैं और अपनी यात्रा सुखद और बेहद बना सकते हैं|
विदेश घूमने की इच्छा हर एक के दिल मे होती है लेकिन बजट के कारण मन को मारना पड़ता है। अगर आप विदेश कम बजट मे जाना चाहते हैं तो बैंककॉक एक अच्छा ऑप्शन है। बैंककॉक थाइलैंड की राजधानी है। आइए बैंककॉक पहुंचकर आप किन जगहों पर जा सकते हैं इसके बारे मे जानेंगे
Thailand Tour: मुख्य कारण यह है कि मध्यवर्ग के लोग जो की कम बजट होने के कारण विदेश नहीं जा पाते हैं या उनका यह एक सपना ही रह जाता है इस सपने को और इस सपने को थाईलैंड जाकर पूरा कर सकते हैं क्योंकि थाईलैंड भारत से बहुत नजदीक और फॉरेन टूरिस्ट प्लेस है. वही आजकल कहीं ऐसी टूरिस्ट एजेंसी है जो आपको कम बजट में एक पैकेज देकर बैंकॉक भेजती है और आपको बैंकॉक जाना है तो इसे भी कांटेक्ट कर सकते हैं जो की गूगल पर आसानी से उपलब्ध है.
थाईलैंड घूमने में कितना खर्च लगेगा? Thailand tour
यहां घूमने के लिए आपको कम से कम 50 से 60 हज़ार का बजट लेकर चलना पड़ेगा और यह आपकी चॉइस पर भी डिपेंड करता है कि आप किस तरह का पैकेज लेकर चलते हैं या आपके थाईलैंड में कहां-कहां घूमना है लेकिन कम से कम 50 से 60 हज़ार का बजट लेकर चलना ही पड़ेगा.
Thailand कैसे जाएं?
थाईलैंड जाने के लिए आप फ्लाइट से जा सकते हैं? अगर आप दिल्ली से फ्लाइट लेते हैं बैंकॉक जाने के लिए तो यहां से साढ़े पांच से 6 घंटे लगते हैं वही अपनी फ्लाइट बुक करने के लिए आप गोइबिबो की साइट पर जाए और वहां से आप अपनी टिकट बुक करें.
थाईलैंड में वैसे तो बहुत सी घूमने की जगह है जो चकाचौध से भरपूर है और खासकर युवाओं को अपनी और आकर्षित करता है लेकिन इनमें यह चार प्रमुख स्थल है जहां आप घूम सकते हैं-
ग्रैंड पैलेस
वाट अरुण
वाट फो
लेबुआ होटल
ग्रैंड पैलेस- ग्रांड पैलेस एक धार्मिक महल है और बेहद खूबसूरत है। माह महल चाको फ्राया नदी के पास स्थित है। पूरे महल की दीवारों पर सोना चढ़ाया गया है और छत पर नक्काशी की गई है। इस महल में देखने वाली सबसे बड़ी चीज़ हरे पत्थर से बनी बुद्ध की मूर्ति है।
वाट अरुण- बैंकॉक में वाट या मंदिर कहा जाता है। वाट अरुण का मतलब है कि सूर्योदय की सीधी किरणें इस मंदिर पर पड़ती हैं। इसीलिए इसे सूर्योदय का मंदिर भी कहा जाता है। जब सूरज की किरणें चाओ फाओ नदी पर पड़ती हैं और उसका प्रतिबिंब मंदिर पर पड़ता है, तो दृश्य बहुत सुंदर होता है। सुबह 8:30 से 5:30 तक यह मंदिर खुला रहता है। सियाम पैरागाम– यह एक तरह का मेगा मॉल है। सभी चीजें यहां मिलते हैं खासकर कपड़ों के शापिंग के लिए यह अच्छी जगह है। यहां विश्व का सबसे बड़ा मछली घर है। इस मॉल मे आप काफी वक्त बिता सकते हैं।
वॉट फो– वॉट फो बुद्ध की ऊंची प्रतिमा के लिए जाना जाता है जो 46 मीटर ऊंची है और सोने का पानी चढ़ा हुआ है। पूरा मंदिर रंगीन कलरो से बना है। पूरा मंदिर चीनी मिट्टी के फूलों और मूर्तियों से सजा है और थाइ मसाज के लिए जाना जाता है।सियाम ओसन वर्ल्ड– यह एक जलीय वंडरलैंड है। पेंगुइन को खाना खिलाना और डाइविंग सूट पहनकर दुर्लभ जलीय जीवों को नजदीक से देखने का शौक पूरा कर सकते हैं।
लेबुआ होटल- बैंककाक का लेबुआ होटल और उसमें सिरोको रुफटाप रेस्टोरेंट बहुत मशहूर है जो 63वीं मंजिल पर है।बैंककाक की ये कुछ प्रमुख स्थान है और बैंककाक जाए तो यहां जाना न भूलें।