Australia ghumane kaise jaye: ऑस्ट्रेलिया बेहद खूबसूरत देश है यहां का शांत प्राकृतिक वातावरण खुली जगह रेगिस्तान, समुद्र पर्यटकों का मन आकर्षित कर लेता है। ज्यादातर पर्यटक घूमने के लिए ऑस्ट्रेलिया को बेस्ट डेस्टिनेशन मानते हैं और ऐसे में आपका भी ऑस्ट्रेलिया घूमने का प्लान है तो वहां जाने के पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें और कुछ महत्वपूर्ण जगह है जिनकी जानकारी होना आवश्यक है लिए आपको बताते हैं वहां पहुंचने के लिए किन-किन बातों का ज्ञान होना आवश्यक है।
भारत से ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों की योजना बनानी होगी। आइए इसे चरणों में समझते हैं:

THE BLOG INCLUDE
वीज़ा प्रक्रिया
फ्लाइट की योजना
पैसे का खर्च
कहां ठहरें
Australia की भाषा
Australia की मुद्रा
साल के इस महीने में जाए ऑस्ट्रेलिया घूमने
Australia में घूमने की जगहें
Adilain
ऑस्ट्रेलिया की सबसे फेमस चीज
वीज़ा प्रक्रिया
- वीज़ा आवेदन प्रक्रिया: ऑस्ट्रेलिया के आधारित वेबसाइट पर जाएं
- उसके बाद ऑनलाइन आवेदन भरें।
- वेबसाइट पर जाकर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने की वैधता) ।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- बैंक स्टेटमेंट (यह दिखाने के लिए कि आपके पास यात्रा के लिए पर्याप्त धन है)।
- फ्लाइट बुकिंग और होटल बुकिंग (यदि उपलब्ध हो)।
- यात्रा बीमा।
- ऑस्ट्रेलिया में 90 दिनों के टूरिस्ट वीजा के लिए 14, 190 रूपए लगते हैं।
- बायोमेट्रिक्स और वीज़ा प्रोसेसिंग में लगभग 15-30 दिन लग सकते हैं।
फ्लाइट की योजना
- भारत से ऑस्ट्रेलिया के बड़े शहरों (सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन) के लिए कई एयरलाइंस (जैसे एयर इंडिया, कतर एयरवेज, सिंगापुर एयरलाइंस) की सीधी या कनेक्टिंग फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।
- फ्लाइट का खर्च: राउंड-ट्रिप का खर्च INR 60,000 से 1,50,000 तक हो सकता है जो सीजन और बुकिंग समय पर निर्भर करता है।
- हालांकि भारत से ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए कई एयरलाइंस उपलब्ध है लेकिन इनमें सबसे किफायती एयरलाइन एयर एशिया है जिसका किराया लगभग 21420 हैं इसलिए अगर आप अपने बजट को नहीं बढ़ाना चाहते हैं तो इस एयरलाइन से भी आप जा सकते हैं।
WhatsApp Channel | CLICK NOW |
पैसे का खर्च
यात्रा का कुल खर्च इस पर निर्भर करता है कि आप कैसे योजना बनाते हैं।
- वीज़ा: INR 9,000
- फ्लाइट: INR 60,000-1,50,000
- होटल: ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर आप पहले ही होटल बुक कर ले तो ज्यादा अच्छा रहता है, इसमें
- बजट होटल ; INR 3,000-6,000 प्रति रात है।
- मिड-रेंज होटल: INR 7,000-12,000 प्रति रात है।
- लक्ज़री होटल: INR 15,000+ प्रति रात है।
- खाना: औसतन INR 1,500-3,000 प्रति दिन लगता है और यह आपके बजट पीवी डिपेंड करता है कि आप किस तरह का खर्च अपने खाने पीने और घूमने में करना चाहते हैं।
- यातायात के साधन –
- ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर आप स्थानीय परिवहन जैसे बस, ट्रेन ले सकते हैं जिसमे INR 800-1,500 प्रति दिन लगता है |हालांकि टैक्सी/कैब महंगा हो सकता है।
- कुल अनुमानित खर्च – ऑस्ट्रेलिया में रुकने के लिए एक सप्ताह से लेकर 10-12 दिन का समय पर्याप्त है जहां अनुमानित खर्च INR 2,00,000-3,50,000 प्रति व्यक्ति पड़ सकता है।
कहां ठहरें
- सस्ते विकल्प: होस्टल (YHA, Backpackers), एयरबंब इत्यादि है यहां जाकर ठहर सकते हैं।
- मिड-रेंज: वही मिड रेंज होटल होटल है जैसे Ibis, Holiday इन इत्यादि।
- लक्ज़री: यदि आप लग्जरी होटल में अपना थाना पसंद करते हैं तो Hilton, Marriott, या अन्य 5-स्टार होटल मैं जाकर ठहर सकते हैं।
- वहीँ बड़े शहरों में रहने के लिए (सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट) सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि यह मुख्य आकर्षणों के पास होता है और इस जगह ठहरकर आप हर जगह घूम कर सकते हैं।
Australia की भाषा
ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर इंग्लिश भाषा ही चलती है, अंग्रेजी अच्छी है तो वहां आपको ज्यादा खास परेशानी नहीं होगी।
Australia की मुद्रा
ओस्ट्रेलिया की मुद्रा पाउंड है।
साल के इस महीने में जाए ऑस्ट्रेलिया घूमने
ऑस्ट्रेलिया में घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा महीना दिसंबर से फरवरी है क्योंकि इस समय गर्मी होती है और समुद्र तट पर इस समय आराम से घूम सकते हैं वहीं सितंबर से लेकर नवंबर और मार्च से में तक यहां का वेदर नॉर्मल रहता है इस महीने को भी आप घूमने के लिए चुन सकते हैं वही बात करें जून से लेकर अगस्त की तो इस समय यहां सर्दी पड़ती है | वैसे यह आपकी इच्छा है कि आप किस महीने को घूमने के लिए चुनते हैं और कौन सा मौसम आपके लिए सूटेबल है।
इसे भी पढ़े-
स्विट्जरलैंड घूमने जाना हो तो कैसे जाएं? वीज़ा से लेकर घूमने की जगह के बारे में विस्तृत जानकारी जाने-
अफ्रीका घूमने के लिए इन जगहों पर जाएँ, कैसे जाएँ और क्या होनी चाहिए जानकारी? आइए जानें
Australia में घूमने की जगहें
ऑस्ट्रेलिया में कई खूबसूरत जगहें हैं, यहां के मुख्य पर्यटन स्थलों की सूची-
- सिडनी: सिडनी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी है और बेहद ही खूबसूरत है यहां कई ऐतिहासिक इमारतें पार्क और आकर्षित चर्च है जहां पर्यटक आती है तो जरूर घूमते हैं और खासकर यहां क सिडनी ओपेरा हाउस बहुत प्रसिद्ध है क्योंकि अचार और पानी से गिरा हुआ है और इसका बनावट पानी के बीचो-बीच बहुत आकर्षक लगता है और पैटर्न को का मन मोह लेता है साथ ही हार्बर ब्रिज भी बहुत आकर्षक और खास है. आप ऑस्ट्रेलिया जाकर बॉन्डी बीच कभी मजा ले सकते हैं और यदि आपके साथ बच्चे हैं तो यहां का टारोंगा चिड़ियाघर एंजॉय करना बिल्कुल ना भूले।
- मेलबर्न: मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण पश्चिम तट पर स्थित शानदार शहर है और यह ऑस्ट्रेलिया में जनसंख्या में दूसरे स्थान पर है | यहां पर घूमने की बहुत सारी जगह है जिसमें ग्रेट ओशन रोड फेडरेशन स्क्वायर, और यारा वैली वाइनरी बहुत प्रसिद्ध है| मेलबर्न मेकिंग वाइल्डलाइफ पार्क एक्वेरियम डांदे नोंग रेंज बहुत प्रसिद्ध है जिसे आप देख सकते हैं।
- केर्न्स: ऑस्ट्रेलिया में यह भी घूमने की बेहद आकर्षक जगह है जहां आप ग्रेट बैरियर रीफ डाइविंग/स्नॉर्कलिंग के लिए है इसका इसको देख सकते हैं।
- डेंट्री रेनफॉरेस्ट
- गोल्ड कोस्ट
- सर्फर्स पैराडाइज
- थीम पार्क (ड्रीमवर्ल्ड, मूवी वर्ल्ड)
- तस्मानिया:
- क्रेडल माउंटेन
- फ्रेकिनेट नेशनल पार्क
- पर्थ
- किंग्स पार्क
- रॉटनेस द्वीप (क्वोक्का देखना)
- न्यू साउथ वेल्स ; ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर स्थित है और बेहद ही रोमांचक वाटर एक्टिविटी कालू तो उठाना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं और यहां का क्रेजी नाइट लाइफ पेट को कमान आकर्षित कर लेता है | न्यू साउथ वेस्ट का ब्लू माउंटेन बेहद ही प्रसिद्ध है जो की 11400 किलोमीटर पर्वत श्रृंखला है जो की बलुआ पत्थर चट्टानों से बना हुआ है | यहां का बुश वॉकिंग, हाइकिंग और एको पॉइंट बेहद प्रसिद्ध है।
Adilain
Adilain ऑस्ट्रेलिया का सबसे शानदार शहर है और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की राजधानी भी कई जाती है इसके चक्र चांद से पूर्ण इस राजधानी को घूमने सभी पर्यटक आते हैं, इस तरह ऑस्ट्रेलिया में घूमने की बहुत सारी शहर और बहुत सारी जगह है जो अस्मित है इसलिए कुछ प्रमुख विशेष जगह है जहां आप ऑस्ट्रेलिया जाए तो इन सब जगह पर जरूर जाएं।
ऑस्ट्रेलिया की सबसे फेमस चीज
हर देश की अपनी अपनी कुछ फेमस चीज होती हैं जिसके लिए वह प्रसिद्ध होता है वही बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो यहां का हम्स चॉकलेट, चाय और कॉफ़ी, वाइन, लुकास पापा ऑइंटमेंट, बुक बूट्स, कंगारू चमड़े का सामान, पंडोरा आभूषण, ओपल आभूषण, हस्तशिल्प, शहद, टी ट्री ऑयल और अकुब्बारा टोपी और ऐसी बहुत सारी खास चीज हैं। तो इस तरह ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए इन सब कुछ छोटी-छोटी बातों का ज्ञान होना आवश्यक है जिससे आपको इसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और घूमने की जगह का अगर पहले से पता चल जाए तो समय और पैसे दोनों कम खर्च होते हैं | तो आपका ऑस्ट्रेलिया घूमने का प्लान है तो इन सब छोटी-छोटी बातों का ध्यान राखी और ऑस्ट्रेलिया जाकर अपना लाइफ एंजॉय करें।