Aayushman Bharat Yojana देश की एक ऐसी जनकल्याणकारी योजना है जिसके तहत देशभर के लाखों गरीब परिवार चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे परिवार जो पैसे के अभाव में अपना पर्याप्त इलाज करवाने में समर्थ नहीं हो पाते, उन्हें 5 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर देती है। ये एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसमें लोगों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाता है जिससे वो अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। किसी भी नागरिक को अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने करीबी सरकारी चिकित्सालय जाना होता है। वहां आवश्यक दस्तावेज व व्यक्तिगत जानकारियों को दर्ज कराने के बाद आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है।
अब ऑनलाइन माध्यम से ये सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके तहत आप घर पर ही बहुत सहज तरीके से अपना स्वयं का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। आज के आलेख में हम आपको आयुष्मान कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के इच्छुक हैं तो हमारे आलेख को अंत तक पढ़ना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
THE BLOG INCLUDE
आवेदन के लिए पात्रता?
जरूरी दस्तावेज:
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:
आवेदन के लिए पात्रता?
- Aayushman Bharat Yojana का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनके परिवार में पांच या पांच से ज्यादा सदस्य हों।
- गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ही इसकी पात्रता श्रेणी में आते हैं।
- भूमिहीन मजदूर, छोटे काश्तकार, अनुसूचित जाति/जनजाति व पिछड़े वर्ग के लोग योजना के लिए पात्र होंगे।
- बीपीएल कार्ड धारकों को योजना हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
जरूरी दस्तावेज:
- आधार कार्ड
- राशनकार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
ये भी पढ़ें
Ayushman card: किन अस्पतालों में मुफ्त इलाज? जाने पूरी जानकारी-
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:
- सर्वप्रथम आयुष्मान भारत योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
- अब इसके होम पेज पर आपको लॉगिन करने का ऑप्शन दिखेगा जहां beneficiary पर क्लिक करके मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म दिखेगा, उसे भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
- पूरा फॉर्म भरने के बाद अपनी लाइव फोटो खींचे और सबमिट के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर दें।
NOTE:- सबमिट करने के पांच मिनट बाद ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा जिसके बाद डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
अंतिम –
इस आर्टिकल में Aayushman Bharat Yojana के तहत अपना आयुष्मान कार्ड खुद बना सकते हैं, इससे जुड़ी सारी जानकारी इस लेख में दी गई है जो कि खुद आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जरूरी है। यदि इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।