जब भी हम जल्दबाजी में दरवाजे पर पड़े जूते को पहनकर कहीं निकालने की जल्दी करते हैं वही हमें इन चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए कि झूठ झूठ या किसी और वास्तु में कोई कीड़ा या किसी प्रकार का कोई जहरीला जीव तो नहीं चुपके बैठा है।
हाल फिलहाल में एक सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही थी जिसमें मोटरसाइकिल के हेलमेट में बहुत ही जहरीला सांप हेलमेट के बीच छुआ था. समय रहते देख लिया गया गया, अन्यथा बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
अभी हाल फिलहाल में बिहार के समस्तीपुर के शहरी इलाकों में कुछ दिन पहले जोरदार बारिश आई थी जिसके कारण घर के आस-पास पानी इकट्ठा हो गया था। इसी बीच दरवाजे पर रखें जूते में एक विशालकाय जहरीला सांप आकर छुप गया, अपने घर से निकलकर जल्दबाजी में दुकान जा रहे हैं शख्स ने जैसे ही जूता उठाकर पैड़ में डालने की कोशिश की उन्हें कुछ वजनी वस्तु जूता में रखा महसूस हुआ तभी उन्होंने अपनी चालाकी से जूता को उठाकर बाहर रखने की कोशिश की तभी अचानक एक विशालकाय सांप जूता से बाहर फन निकलता है। मौका रहते हुए उस शख्स ने आसपास के लोगों को बुलाया। इसी बीच एक शख्स में सपेरे को कॉल करके बुलाया और सपेरा उस सांप को सफलतापूर्वक पकड़ कर ले गया।
हमें किसी भी काम को जल्दबाजी करने में कोई ऐसी गलती ना कर दें जिसे हमें भारी नुकसान हो। खासकर बारिश के मौसम में हमें घर के बाहर रखे जूते, बाइक, हेलमेट या गाड़ी को अच्छे से चेक कर लेने में ही भलाई है। क्योंकि उसमें छिपी जहरीले जीव साप हो सकते है।
यह वेबसाइट इस चीज की पुष्टि नहीं करती है। यह एक इनफॉरमेशन है जो सोशल मीडिया से उठाया गया है।