नमस्कार दोस्तों, हमारे ब्लॉक में आपका स्वागत है, आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Judge kaise bane? इसकी प्रक्रिया क्या है? जानकारी के लिए बता दूं, Judge बनने की प्रक्रिया लंबी होती है। जिन लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है उनके लिए यह काफी मुश्किल हो सकता है। इस आर्टिकल में हम Judge बनने से जुड़ी पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे। अंत तक पढ़ें.
THE BLOG INCLUDE
जज बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
जाने कितना पैसा मिला है? महिने में जज को
जज की पावर जानकर चौंक जायेंगे आप! (Power of judge in (India)
डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश (Judge) कैसे बनें?
न्यायाधीश बनने के लिए सबसे पहले 12वीं पास करने के बाद बैचलर या एलएलबी की डिग्री लें, फिर लॉ में ग्रेजुएशन करें। तब आप वकील बनकर सामने आते हैं. ध्यान रखें कि Judge बनने के लिए आपको 7 साल तक जिला स्तर के वकील के रूप में काम करना होगा। इसके बाद आप Judge बनने के लिए तैयार हैं.
Judge बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
- 12वीं पास करें
- पांच वर्षीय स्नातक डिग्री या 3 वर्षीय एलएलबी डिग्री प्राप्त करें
- कानून से स्नातक करे
- कम से कम 7 वर्षों तक वकील के रूप में कार्य करें
- अपने लॉ करियर में एक अच्छा रिकॉर्ड बनाएं
- अब आप Judge बनने के लिए तैयार हैं
- जिला अस्तरीये Judge की वेकेंसी आने पर फॉर्म अप्लॉई करे
Judge बनने की सही उम्र क्या है?
उम्मीदवार अपने करियर में उम्र को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, उनमें से एक सवाल यह भी है कि भारत में Judge बनने के लिए सही उम्र क्या होनी चाहिए। BYJU’S के अनुसार भारत में Judge बनने की आयु सीमा 35 वर्ष है। इसके साथ ही उम्मीदवार भारत का नागरिक हो.
जाने कितना पैसा मिला है? महिने में Judge को
एक आंकड़े के मुताबिक भारत में जिला स्तर के Judge की सैलरी लगभग 77840-136520 तक होती है।
इसे भी पढ़े
वकील(Lawyer) कैसे बने? जाने स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी-
DSP कैसे बने? यहाँ जाने पूरी जानकारी-
DIG कौन होता है? कैसे बने? जाने पूरी जानकारी-
IPS Officer कैसे बने? यहाँ मिलेगी आपको सपूर्ण जानकारी-
IAS Officer कैसे बने? यहाँ जाने पूरी जानकारी-
CBI Officer: कैसे बने? खून में उबाल ला देने वाली जानकारी-
Judge की पावर जानकर चौंक जायेंगे आप! (Power of judge in (India)
एक न्यायाधीश को अपने समक्ष प्रस्तुत मामलों को सुनने और फिर निर्णय लेने का पूरा अधिकार होता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद वह खुद तय करते हैं कि क्या सही है और क्या गलत, जिसके आधार पर वह सख्त फैसला लेते हैं। इसके साथ ही उसकी शक्ति मुकदमे के दौरान कार्रवाई करने की भी होता है, और पुरे भारत में अलग अलग पद पर तैनात जज को सुनवाई का समय सुनिश्चित करने का पूरा अधिकार है। एक न्यायाधीश के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निर्णय लेते समय उस पर किसी भी प्रकार का कोई बाहरी दबाव न हो। वह अनुचित प्रभाव से मुक्त है. इससे न्यायाधीश के लिए सही निर्णय लेना अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।
Top 10 LLB college in India(Bharat)
भारत भर में 10 प्रसिद्ध LLB कॉलेज निम्नलिखित हैं-
- NLU Delhi (NLUD) – National Law University
- National Law School of India University, Bangalore
- NLU Kolkata (NUJS) – The West Bengal National University
- Nalsar University of Law
- Symbiosis Law School, Symbiosis International, Pune
- GNLU Gandhinagar (NLU) – Gujarat National Law University
- Faculty of Law, Jamia Millia Islamia
- Saveetha Institute of Medical and Technical Sciences
- SOA University – Siksha ‘O’ Anusandhan
- Babasaheb Bhimrao Ambedkar University (BBAU), Lucknow
Judge की नौकरी कितने साल की होती है?
कुछ वर्ष पहले भारत में न्यायाधीशों को 62 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त कर दिया जाता था। लेकिन जजों की कमी से जूझ रही न्यायपालिका के लिए कुछ साल पहले एक राहत भरी खबर आई जिसमें हाईकोर्ट ने जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल से बढ़ाकर 65 साल कर दी. जिसके पाच्यात भारत में अब न्यायाधीशों की रिटारमेंट 65 वर्ष के बाद होगी।
निवेदन
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ऊपर दी गई जानकारी Judge kaise bane? इससे सम्बंधित लगभग सभी विषयो पर हमने चर्चा की, यदि Judge kaise bane? इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।