Malinagar high school समस्तीपुर इस स्थान पर चलने वाला शीर्ष हाई स्कूल है, जिसमें कक्षा 9वीं 10वी के साथ-साथ 10+2 के लिए भी शिक्षा व्यवस्था है। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट क्लास की भी सुविधा उपलब्ध है. इस लेख में K.D+2 Malinagar High school pusa samastipur के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।
THE BLOG INCLUDE
मालीनगर पूसा समस्तीपुर Location
मालीनगर High School Pusa Samastipur Admission
मालीनगर पूसा समस्तीपुर Location
यह विद्यालय मालीनगर नामक स्थान पर स्थित है जो पूसा और कल्याणपुर के लगभग मध्य में स्थित है। पूसा से इस स्कूल की दूरी करीब 4 किलोमीटर है और कल्याणपुर से इसकी दूरी करीब 10 किलोमीटर है. इस स्कूल के पश्चिमी तरफ एक विशाल खेल का मैदान है और स्कूल के प्रांगण में हरे-भरे फलों के पौधे हैं जो स्कूल की सुंदरता को बढ़ाते हैं।
मालीनगर High School Pusa Samastipur Admission
इस स्कूल में प्रवेश के लिए आपका कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है, तभी आप 9वीं कक्षा में प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। कुछ साल पहले इस स्कूल में केवल 9वीं और 10वीं कक्षा ही संभव थी, लेकिन अब इस स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा की शिक्षा संभव हो गई है और वह भी स्मार्ट क्लास और कंप्यूटर लैब के साथ।
इसे भी पढ़े
NCC क्या होता है? कैसे ज्वाइन करे? पूरी जानकारी-
बी एस इंटर कॉलेज करुआ-B.S Inter College Karua Samastipur
जानें कैसे बिहार की जनता ही धकेली बिहार को गरीबी में-
डॉक्टर कैसे बने? A to Z जानकारी-
जाने कैसे बनते है SDM ? पूरी जानकारी-
High School मालीनगर के बारे में
यह स्कूल शुरुआत से ही अच्छे रिजल्ट देने में नंबर वन रहा है. सदैव अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाकर विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया है। इस विद्यालय में हजपुरवा, मालीनगर, मदनपुर, पूसा और इसके आसपास के लगभग सभी गांवों से छात्र पढ़ने आते हैं।
करीब 2 वर्ष पहले एक विद्यार्थी जिसे K.D +2 High School में एडमिशन न मिलने पर और दुर्व्यवहार के कारण मजबूर होकर कल्याणपुर प्रखंड में शिकायत दर्ज की थी जिसे स्कूल टीचरों द्वारा बेबुनियाद बताया गया।
Malinagar High School Pusa Samastipur Principal
- स्कूल प्रमुख श्री दिनेश कुमार
इस स्कूल में लगभग सभी टीचर अनुभवी है जैसे गणित का शिक्षक श्री संजीव कुमार संस्कृत के लिए श्री दिलीप पासवान और अंग्रेजी के लिए अकबर अंसारी ऐसे ही हिंदी के लिए कमल किशोर जी हैं इसके अलावा भी कुछ टीचर हैं जो विद्यार्थीयो की भविष्य सवारते हुए आ रहे हैं.
निवेदन
प्रिय विद्यार्थियों में आशा करता हूं कि आप इस स्कूल के बारे में जान गए होंगे। अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से अवश्य पूछे धन्यवाद।