France kaise jaen: फ्रांस एक बहुत ही खूबसूरत देश है और यहां घूमने- फिरने की बहुत सारी जगह है जिसके कारण यह पर्यटन स्थल की तरह है जहां देश-विदेश से बहुत सारे टूरिस्ट आते हैं और इस खूबसूरत देश को घूमने का आनंद लेते हैं| आईए आपको फ्रांस जाने के लिए क्या करना होता है और किस चीजों की जरूरत होती है इसकी जानकारी आपको विस्तार से बताते हैं| फ्रांस जाने के लिए आपको सबसे पहले कई स्टेप पूरा करना होगा, जिनमें वीज़ा आवेदन, टिकट बुकिंग, यात्रा की तैयारी, होटल और कई चीज़े शामिल हैं। इनमें प्रमुख बातें निम्नलिखित हैँ.

THE BLOG INCLUDE
फ़्रांस का वीज़ा कैसे प्राप्त करें?
फ्लाइट कैसे बुक करें
यात्रा की तैयारी कैसे करें?
फ्रांस में घूमने के स्थान:
यात्रा के टिप्स:
विशेष:
फ़्रांस का वीज़ा कैसे प्राप्त करें?
फ्रांस जाने के लिए वीज़ा अनिवार्य है और चूकि फ्रांस शेंगेन वीज़ा के तहत आता है इसलिए वीज़ा बनवाना जरूरी है |वीज़ा के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ की जरुरत होंगी.
आवश्यक दस्तावेज़:
- सबसे पहले पासपोर्ट मे कम से कम 6 महीने की वैधता और 2 खाली पेज उसमे होना जरूरी है क्यूंकि वीज़ा बढ़ाना पड़े तो बढ़ सकता है
- फोटो: खुद की या फैमिली के साथ जा रहे हौ तो 2 फोटो की कम से कम जरुरत होती है
- फ़्रांस के होटल बुकिंग का प्रूफ जिसमे ठहरना है या शादी समारोह का कार्ड देना होगा
- यात्रा बीमा – फ्रांस की यात्रा में सबसे जरूरी है कि आपके पास 30,000 यूरो का कवरेज होना चाहिए तब यात्रा की अनुमति मिलेगी
- फ्लाइट टिकट की डिटेल्स: फ्रांस जाने के लिए फ्लाइट की आने और जाने दोनों का टिकट का प्रमाण होना जरूरी है
- फाइनेंशियल प्रूफ: आपको अपना फाइनेंशियल प्रूफ देना होगा जिसमें बैंक स्टेटमेंट, आय प्रमाण पत्र जरूरी है
आवेदन प्रक्रिया:
France kaise jaen: फ्रांस जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा के लिए कुछ आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होता है जिसके बाद आप फ्रांस की यात्रा कर सकते हैं हालांकि यह आवेदन प्रक्रिया फ्रांस की दूतावास में जमा करना होता है | वैसे ऑनलाइन आवेदन के तहत आप VFS Global वेबसाइट के तहत जाकर आप आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं वही आवेदन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपको पूछ-ताछ के लिए बुलाया जाएगा जहां आप पूछ-ताछ क्लियर कर फ्रांस जा सकते हैं | आवेदन प्रक्रिया सबमिट करने के बाद इसकी प्रोसेसिंग में कम से कम 15 दिन का समय लगता है.
फ्लाइट कैसे बुक करें?
कहीं भी दूसरे देश मे जाने के लिए आपको फ्लाइट तो लेनी पड़ेगी और इसके लिए कई वेबसाइट है या तो एयरपोर्ट पर जाकर आप सीधे टिकट बुक कर सकते हैं हालांकि भारत से फ्रांस (पेरिस) के लिए सीधी और कनेक्टिंग फ्लाइट्स उपलब्ध हैं इसलिए ज्यादा दिक्कतो या फ्लाइट चेंज करने का सामना नहीं करना पड़ता है| वही ऑनलाइन टिकट बुक करने में आपको बहुत सारे कंसेशन भी मिल जाते हैं और बहुत सारी कंपनियां ऐसी है जो फ्रांस या कहीं भी दूसरे देश जाने का एक पैकेज देती है जिसमें जाना – आना, ठहरना, खाना और पूरे घूमने का एक पैकेज तैयार होता है और आजकल लोग ज्यादातर इसी का इस्तेमाल करके विदेश घूमने जा रहे हैं.
WhatsApp Channel | CLICK NOW |
यात्रा की तैयारी कैसे करें?
- फ्रांस यात्रा के लिए तैयारी करनी हो तो उसमें सबसे पहले ठहरने का प्रबंध करना होता है जिसमें होटल, होमस्टे या एयरबीएनबी बुक कर सकते हैं जिससे यात्रा काफी सुखद हो सकती है
- वहीं इसमें दूसरा सबसे प्रमुख स्थान आता है बजट योजना का क्योंकि बजट पहले ही तैयार कर लेनी पड़ेगी ताकि वहां पहुंचने पर किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो इनमें दैनिक खर्च: भोजन, परिवहन, पर्यटन, शॉपिंग यह सभी चीज शामिल है
- किसी भी दूसरे कंट्री में जाने के लिए सबसे पहले बजट देखना पड़ता है और पैसों की जरूरत पड़ती है और फ्रांस में जहां तक यूरो (€) का चलन है तो आपको यूरो मुद्रा रखनी पड़ेगी तो उसके लिए आप भारतीय रुपया को यूरो में कन्वर्ट कर सकते हैं
- फ्रांस जाने के लिए अच्छा होगा अगर आप मुख्य पर्यटन स्थलों की सूची बनाएं और फिर यात्रा करें
फ्रांस में घूमने के स्थान:
- पेरिस: जो भी यात्री या टूरिस्ट फ्रांस पहुंचते हैं वह सबसे पहले पेरिस आते हैं और वहां एफिल टॉवर, लौवर म्यूजियम घूमने जरूर जाते हैं और उसका लुत्फ़ उठाते हैं
- फ्रेंच रिवेरा: नीस, कान्स को देखने का अनुभव प्राप्त करते हैं
- लियोन और बोर्डो: कला और वाइनरी से भरपूर है या जगह और लोगों को काफी पसंद आता है
- शैटो डी चम्बोर्ड: यह एक ऐतिहासिक महल है जो बेहद खूबसूरत और प्राचीन यादें ताजा करती हैं
इसे भी पढ़ें-
कम बजट में घूमना चाहते हैं विदेश, तो ये सवर्ग जैसा देश आपके लिए है! परफेक्ट-
यात्रा के टिप्स:
- समय पर वीज़ा आवेदन करें
- फ्रांस में ट्रेनों का उपयोग करें, यह टैक्सी से ज्यादा किफायती है
- फ़्रांस में फ़्रेंच बोलने की कोशिश करें, स्थानीय लोग इसे पसंद करते हैं नहीं तो आप इंग्लिश भाषा का भी प्रयोग कर सकते हैं
विशेष:
France kaise jaen: तो इस तरह आप फ्रांस जाने के लिए इन सभी प्रमुख बातों की जानकारी पहले से ले ले तो अच्छा रहता है और यात्रा काफी सुखद और शांतिपूर्ण रहती है.