Winter tour planning Kasauli: विंटर वेकेशन जैसे ही आता है सभी लोगों की यही इच्छा होती है कि किसी हिल स्टेशन पर घूम आया जाए क्योंकि सर्दी का मौसम वाकई में घूमने वाला होता और गर्मी से कहीं ज्यादा अच्छा होता है और ऐसे में आप Winter tour planning कर रहे हैं तो सबसे पहला नाम आता है शिमला और मनाली का, लेकिन आज हम बात करेंगे शिमला मनाली के जैसी अच्छी जगह जहां आप जाकर घूम सकते हैं| जी हां कसौली एक जगह है जहां आप जाकर आराम से और बेहद सुकून से अपना विंटर वेकेशन इंजॉय कर सकते हैं| दरअसल कसौली हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत जगह है। गर्मी हो या सर्दी इन दोनों मौसम मे कसौली Winter tour planning Kasauli कर सकते हैं, और घूमने जा सकते हैं।

THE BLOG INCLUDE
किस मौसम में कसौली घूमने जाया जाए?
आखिर कसौली ही घूमने क्यों जाएं?
कैसे जाएं कसौली?
Kasauli जाए तो कहां ठहरे और बजट क्या रहेगा?
कसौली में गाड़ी कहां पार्क करें?
कसौली में कौन सी जगह घूमने लायक है?
बाबा बालक नाथ मंदिर:
माल रोड और हेरिटेज मार्केट:
विशेष:
किस मौसम में कसौली घूमने जाया जाए?
गर्मी मे मई से लेकर सितंबर तक जा सकते हैं और जाड़े मे सितम्बर से दिसंबर तक जा सकते हैं। इस महीने मे यहां भी बर्फ आसानी से मिल जाएगी और स्नोफॉल को आप आसानी से इंजॉय कर सकते हैं।
आखिर कसौली ही घूमने क्यों जाएं?
दरअसल कसौली अपने शांत, स्वचछ और खूबसूरत वातावरण के लिए जाना जाता है। कसौली मे रिसर्च इंस्टीट्यूट भी है जहां दमा के रोगी का उपचार किया जाता है और कुत्तों के काटने संम्बन्धित दवाईयां भी बनती है। देवदार के जंगलों से गिरे कसौली बेहद शांत और प्राकृतिक सुंदरता से भरे पड़े हैं और खासकर यह अपने बेहद शांत वातावरण के लिए जाना जाता है इसलिए वैसे लोग जो शांति और सुकून पाना चाहते हैं उनके लिए बेहद काफी अच्छी जगह है |
कैसे जाएं कसौली?
कसौली चंडीगढ़ से मात्र ढेढ़ या दो घंटे की दूरी पर स्थित है और शिमला से 67 किलोमीटर की दूरी पर है। दिल्ली वालो के लिए कसौली नजदीक मे घुमने का बेस्ट ऑपशन है। कसौली जाने के लिए सड़क मार्ग बेहद बेस्ट ऑप्शन है जहां आप चंडीगढ़ पहुंचकर बस या कैब करके सीधे कसौली जा सकते हैं और अगर अपनी पर्सनल व्हीकल से जा रहे हैं तो यह और ही ज्यादा अच्छी रहेगी | लेकिन अगर आप इसे खास एंजॉय करना चाहते हैं तो आप बस से कालका पहुंचे और वहां से टॉय ट्रेन लेकर के सीधे धर्मपुर जा सकते हैं और फिर धर्मपुर से बस लेकर आप कसौली पहुंच जा सकते हैं |
वही टॉय ट्रेन के लिए बुकिंग आप आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर कर सकते हैं वहीँ अगर आप हवाई मार्ग उपयोग करते हैं तो आप प्लेन से चंडीगढ़ आ सकते हैं और फिर वहां से बस या टैक्सी बुक कर आपको कसौली आना पड़ेगा|
WhatsApp Channel | CLICK NOW |
Kasauli जाए तो कहां ठहरे और बजट क्या रहेगा?
कसौली पहुंचने पर वहां बहुत सारे होटल और गेस्ट हाउस मिल जाएंगे जहां आपको खाने पीने से लेकर सभी तरह के सुविधा उपलब्ध रहती हैं | यहां 1500 रूपये पर नाईट आप रूम बुक कर सकते हैं और अगर आप इससे ज्यादा फैसिलिटी चाहते हैं तो इसे भी अच्छे-अच्छे होटल है जहां आप जाकर ठहर सकते हैं |हेरिटेज मार्केट के पास अलेसिया होटल है जहां आप ठहर सकते हैं और चाहे तो इसकी पहले ही ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं | वही बात करें पूरे बजट की तो आप 5000 में आराम से अपनी फैमिली के साथ पूरी जर्नी इंजॉय कर सकते हैं |
कसौली में गाड़ी कहां पार्क करें?
किसी भी हिल स्टेशन में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या होती है वही बात करें कसौली की तो यहां आपको माल रोड में जाने से पहले पार्किंग मिलेगी जहां आपको अपनी गाड़ी पार्क करना पड़ेगा वही पार्किंग का चार्ज 1 घंटे का ₹130 है |
कसौली में कौन सी जगह घूमने लायक है?
कसौली के अंदर भी घुमने और देखने लायक बहुत सी जगह हैं। आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी जगह हैं।
- मंकी प्वाइंट- मंकी प्वाइंट कसौली की सबसे देखने लायक जगह है और थोड़ा इससे पौराणिक कहानियां भी जुड़ी हुई है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमानजी के संजीवनी लेकर लौटते समय पहले कदम यही पर पड़े थे। यह चोटी पैर के आकृति की तरह दिखता है इसलिए इसे मंकी प्वाइंट भी कहते हैं। इस जगह हनुमानजी का एक प्राचीन छोटा सा मंदिर भी है जिसके दर्शन को पर्यटक जरूर आते हैं। डेढ़ किलोमीटर तक का पैदल यात्रा कर के आप इस जगह पर पहुंच सकते हैं और हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं | और यही वजह है कि पर्यटक इस जगह पर जरूर आते हैं|
- गुरु नानकजी गुरुद्वारा- यह गुरुद्वारा भी बहुत प्रसिद्ध है और बहुत सुंदर है। हमेशा यहां दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है और खास बात यह है कि गुरुद्वारा के पास ठहरने की भी वयवस्था है।
- सनसेट प्वाइंट- सनसेट प्वाइंट कसौली का बेहद की चर्चित और खूबसूरत जगह है|इस जगह से सनसेट का नजारा देख सकते हैं हालांकि सनसेट देखने के लिए मौसम का साफ होना बहुत जरूरी है| इसलिए पर्यटक यहां आते हैं तो इस जगह जरूर आते हैं और सनसेट का अद्भुत नजारा पहाड़ियों के बीच से देखते हैं|वहीँ इस सनसेट पॉइंट से 2 किलोमीटर ट्रैक के बाद गिल्बर्ट ट्रैक आता है जहां जाकर आप सनसेट का पूरा नजारा देख सकते हैं| हालांकि सनसेट पॉइंट आर्मी कैंप के अंदर है इसलिए इस पॉइंट पर जाने के पहले एक काउंटर बना है जहां आपको अपनी इलेक्ट्रॉनिक चीज जमा करनी होती है और पर इलेक्ट्रॉनिक चार्ज ₹10 डिवाइस लगता है इसके बाद आपको यहां से पास मिलता है और इस पास को लेकर आप सनसेट पॉइंट जा सकते हैं|
ये भी पढ़ें-
कम बजट में घूमना चाहते हैं विदेश, तो ये सवर्ग जैसा देश आपके लिए है! परफेक्ट-
बाबा बालक नाथ मंदिर:
बाबा बालक नाथ मंदिर कसौली का एक तरह से धार्मिक स्थल है और यह मंदिर शिव के अनुयाई बालक नाथ के नाम से प्रसिद्ध है | ऐसी मान्यता है कि यहां निःसंतान दंपति अपनी मन्नत मांगने आते हैँ और फिर मन्नत पूरा करने के लिए यहां आते हैं और इस कारण इस मंदिर में सालों भर भीड़ लगी रहती है|
माल रोड और हेरिटेज मार्केट:
कसौली की माल रोड पर आप अपनी मनपसंद शॉपिंग कर सकते हैं खासकर शाम के टाइम में यहां घूमना बहुत अच्छा लगता है वहीं इसके थोड़ी दूर पर हेरिटेज मार्केट है जहां आप पुराने कल्चरल और ट्रेडिशनल चीज खरीद सकते हैं |
विशेष:
हालांकि कसौली में घूमने के छोटे बड़े बहुत से जगह है लेकिन यह सभी खास जगह है जहां आप जाकर इंजॉय कर सकते हैं क्यूंकि बहुत सारे टूरिस्ट उन्हीं जगहों पर घूमना पसंद करते हैं जो फेमस होता है और इतना समय भी नहीं होता है| तो इस तरह सर्दियों के समय में आप Winter tour planning Kasauli कर रहे हैं और भीड़, परेशानी से बचना चाहते हैं तो हिमाचल की वादियों मे घिरे कसौली जैसी खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं|