
जल्दी ही लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन द्वारा म्युचुअल फंड का आईपीओ लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन उससे पहले कंपनी का लक्ष्य यह है कि उसका एसेट अंडर मैनेजमेंट एक लाख करोड़ रुपए तक पहुंच जाए। फिलहाल लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन MF का AUM करीब 38000 करोड़ है जो FY’23 के 16526 करोड़ से काफी ज्यादा है। FY’ 24 में कंपनी की ग्रोथ 67% रही और मौजूदा रन रेट 30% है।
THE BLOG INCLUDE
AUM 1 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य:
AUM 1 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य:
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एमएफ ऐसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के एमडी और सीईओ आर के झा ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य है कि जब हमारा AUM एक लाख करोड़ तक पहुंच जाए तब हमारे फंड्स में डिटेल या इक्विटी के हिस्सेदारी 65 से 70% हो। मौजूदा समय में यह 47% है जबकि 53 प्रतिशत हिस्सेदारी फंड की है। कंपनी ने इस टारगेट को हासिल करने के लिए अनेकों कदम उठाए हैं जैसे उन्होंने LIC नेटवर्क का उपयोग किया, साथ ही डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के विस्तार पर भी काम किया एवं टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशन का इस्तेमाल करके भी कंपनी निवेशकों को बेहतर अनुभव देने का प्रयास कर रही है।
LIC Mutual Fund IPO: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एमएफ ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान की न्यूनतम राशि भी घटाई:
- डेली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान 300 से घटाकर ₹100 कर दी गई है।
- मंथली सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान 1000 से घटाकर ₹200 तक कर दी गई है।
पश्चिम बंगाल में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का AUM 3000 करोड़ तक पहुंच चुका है जो कंपनी के टॉप इन्वेस्टर की सूची में दूसरा स्थान बनाए रखने का कारण है। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट राज्य में भी कंपनी समय के साथ अपनी पकड़ मजबूत बना रही है। कंपनी का कहना है कि 1 लाख करोड़ के AUM के लक्ष्य को हासिल करने के बाद ही आईपीओ लाने का विचार किया जाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी के पास अब केवल 15 महीने का समय बचा है।
विशेष:
उपरोक्त विष्लेषण से ये स्पष्ट हो गया कि LIC म्यूचुअल फंड का उद्देश्य अपने रिटेल और इक्विटी इन्वेस्टमेंट को बढ़ाना है। इस दिशा में एलआईसी अपने संसाधनों और व्यापक नेटवर्क का प्रयोग कर आगे बढ़ रही है। LIC Mutual Fund IPO इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय बाजार में शीघ्र ही LIC MF का IPO धूम मचा सकता है।
इसे जरूर पढ़े-
GOLDEN JUBILEE SCHOLARSHIP SCHEME 2024