वैसे तो पायलट बनने का सपना ज्यादातर युवाओं का होता है। उनमें से बहुत से युवा हेलिकॉप्टर पायलट बन जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसमान की ऊंचाइयों पर उड़ने तक का सफ़र रोमांच और उत्साह से भरा तो होता है पर इसके पीछे इन जांबाजों की कड़ी मेहनत और लगन की भी बड़ी भूमिका होती है। साथ ही उचित प्रशिक्षण व अभ्यास ही आपका हेलिकॉप्टर पायलट बनने का सपना साकार कर सकता है।
आज के आलेख में हम आपको हेलिकॉप्टर पायलट की भूमिका, हेलिकॉप्टर पायलट कैसे बनें, हेलिकॉप्टर पायलट बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है, हेलिकॉप्टर पायलट की सैलरी कितनी होती है, सेना में हेलीकॉप्टर पायलट कैसे बनें तथा वायुसेना में हेलिकॉप्टर पायलट की सैलरी कितनी होती है, जैसे विषयों की क्रमबद्ध जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी Helicopter pilot बनने की योजना बना रहे हैं तो हमारे आलेख को पूरा पढ़ना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
THE BLOG INCLUDE
हेलीकॉप्टर पायलट बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?
हेलीकॉप्टर पायलट की कितनी सैलरी होती है?
सेना में हेलीकॉप्टर पायलट कैसे बनें?
भारतीय वायुसेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के बाद सैलरी:
हेलिकॉप्टर पायलट की भूमिका:
- हेलीकॉप्टर पायलट यात्रियों व सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर सुरक्षित पहुंचाते हैं।
- हवाई सर्वेक्षण व निरीक्षण का सफलतापूर्वक संचालन करते हैं।
- जरूरत पड़ने पर खोज व बचाव जैसे राहत कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
- आपात समय में आग बुझाने जैसे कार्यों में मदद करते हैं।
- पर्यटन कार्यों में हेलिकॉप्टर पायलट अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।
- कृषि से संबंधित कार्यों जैसे फसलों में छिड़काव आदि में सहयोग देते हैं।
Helicopter pilot कैसे बनें?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक कुशल हेलिकॉप्टर पायलट बनने के लिए आपको आवश्यक रूप से निर्धारित मानक के अनुसार उड़ान समय का अनुभव होना चाहिए , जिस क्षेत्र में अप्लाई कर रहे हैं उससे संबंधित उड़ान का अनुभव आवश्यक है। साथ ही हेलिकॉप्टर पायलट का लाइसेंस प्राप्त करने के लिए निर्धारित लिखित व उड़ान परीक्षाएं पास करनी होंगी।
Helicopter pilot बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है?
इसके लिए आपको सबसे पहले किसी फ्लाइट स्कूल में जाकर एविएशन में डिग्री लेना आवश्यक है। अतः आपको किसी प्रतिष्ठित कॉलेज या फ्लाइट स्कूल में दाखिला लेना चाहिए। इसके लिए सेलेक्ट एविएशन कॉलेज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है जहां आपको हेलिकॉप्टर पायलट बनने के लिए बेहतरीन प्रशिक्षण आधुनिक तकनीक के साथ दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक प्रतिष्ठित एविएशन संस्थान से डिग्री लेना अपेक्षाकृत बेहतर अवसर और नियुक्ति दिलाने में सहायक होगा। एक अच्छी बात यह भी है कि सेलेक्ट एविएशन जैसे कॉलेज अपने छात्रों को वित्तीय सहायता भी प्रदान करते हैं अतः इस प्रकार का सहयोग आपके हेलीकॉप्टर पायलट बनने के मार्ग को और सुलभ बना देगा। अमूमन औपचारिक रूप से हेलिकॉप्टर पायलट बनने के लिए आपके पास 200 घंटे की उड़ान का अनुभव होना चाहिए। अधिकांश कंपनियों में 1000 से 1500 घंटे का उड़ान अनुभव मांगते हैं।
Helicopter pilot की कितनी सैलरी होती है?
यदि हम बात करें कि हेलिकॉप्टर पायलट की कितनी सैलरी होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में एक Helicopter pilot की सैलरी का राष्ट्रीय औसत 1,40,000 रूपए मासिक है। वैसे विभिन्न संस्थानों व सेवाओं में हेलीकॉप्टर पायलट का वेतन भिन्न भिन्न है। उदाहरण के लिए हेलिगो चार्टर्स में हेलीकॉप्टर पायलट का मासिक वेतन 2 से 3 लाख, कल्याण ज्वैलर्स में 5 से 6 लाख, पवन ग्रुप में 1 से 2 लाख रुपए है।
इसे भी पढ़ें-
12th के बाद पायलट कैसे बनें? जानें क्या पढ़ना पड़ता है-
सेना में हेलीकॉप्टर पायलट कैसे बनें?
भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट या फाइटर पायलट बनना व शक्तिशाली जेट विमानों को संचालित करने का काम किसी भारतीय के लिए सिर्फ रोमांच का विषय नहीं है बल्कि अदम्य साहस व कौशल के साथ गौरवान्वित महसूस कराने वाला एहसास भी है। यदि आप भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट बनने के लिए कृतसंकल्प हैं तो आपको इसके लिए निम्न प्रक्रियाओं से क्रमशः गुज़रना होगा।
Helicopter pilot बनने के लिए कुछ मुख्य प्रक्रियाएँ
- NDA परीक्षा:- उम्मीदवार को 12th की परीक्षा भौतिकी व गणित विषय में पास होनी चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की प्रवेश परीक्षा में अपीयर हो सकते हैं। ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रति दो वर्ष में संचालित की जाती है।
- CDS परीक्षा:- यदि आपने किसी भी विषय में स्नातक किया है तो संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा देना फ्लाइंग ब्रांच में शामिल होने का एक बेहतरीन अवसर देती है। सीडीएस की परीक्षा भी यूपीएससी द्वारा साल में दो बार संचालित होती है।
- AFCAT :- एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) परीक्षा भारतीय वायुसेना द्वारा प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित की जाती है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि AFCAT की परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के करियर की शुरुआत सेना में कमीशन प्राप्त अधिकारी के रूप में होती है। इन अधिकारियों को लड़ाकू पायलट बनने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
- NCC से प्रवेश:- वो NCC कैडेट जिनके पास एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘C’ सर्टिफिकेट है, वो विशेष प्रवेश के पात्र हैं। इसमें Male कैंडीडेट स्थायी कमीशन व महिला व पुरुष दोनों शार्ट सर्विस कमीशन के लिए पात्र होते हैं। इसके अभ्यर्थी National Cadet Corps (NCC) एयर विंग में अथवा संबंधित Directorate General National Cadet Corps या NCC Air Squadron के जरिए ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ तीन वर्षीय स्नातक डिग्री या चार वर्ष का बीटेक या बीई पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- SSB साक्षात्कार:- NDA,CDS, और AFCAT की लिखित परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को सेवा चयन बोर्ड (SSB) के साक्षात्कार से गुजरना होगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का कठोर समेकित मूल्यांकन होता है।
- चिकित्सिकीय परीक्षण:- एसएसबी साक्षात्कार में में सफल परीक्षार्थियों का भारतीय वायुसेना द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार सम्पूर्ण चिकित्सिकीय परीक्षण किया जाता है। एसएसबी साक्षात्कार में में सफल परीक्षार्थियों का भारतीय वायुसेना द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार सम्पूर्ण चिकित्सिकीय परीक्षण किया जाता है।
- PABT टेस्ट: – भारतीय वायुसेना की चयन प्रक्रिया में सबसे अंतिम परीक्षण Pilot Aptitude Battery Test (PABT) होता है। इस परीक्षण के जरिए उम्मीदवारों की योग्यता का पूरा आकलन व युद्ध के लिए क्षमता परीक्षण का निर्धारण होता है।
- Advance Training:- उपरोक्त कठोर परीक्षणों को सफलता पूर्वक पार करने के बाद चयनित उम्मीदवार लड़ाकू पायलट के रूप में एडवांस ट्रेनिंग के लिए भेजे जाते हैं और उन्हें हवाई युद्ध के हर तरह के कौशल में प्रशिक्षित किया जाता है। ये चुनिंदा व तराशे हुए पायलट अदम्य साहस व संकल्प के साथ देश की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहते हैं।
भारतीय वायुसेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के बाद सैलरी:
Sr.No. | RANK | PAY SCALE |
01 | Flying Officer | Rs56,100 – Rs1,10,700 |
02 | Flying Lieutenant | Rs61,300 – Rs1,20,900 |
03 | Squadron Leader | Rs69,400 – Rs1,36,900 |
04 | Wing Commander | Rs1,16,700 – Rs2,08,700 |
05 | Group Captain | Rs1,30,600 – Rs2,15,900 |
06 | Air Commodore | Rs1,39,600 – Rs2,17,600 |
07 | Air Vice Marshal | Rs1,44,200 – Rs2,18,200 |
08 | Air Marshal | Rs1,82,200 – Rs2,24,100 |
09 | Air Marshal HAG Scale | Rs1,82,200 |
10 | Air Marshal Apex Scale | Rs2,05,400 |
11 | Air Chief Marshal | Rs2,50,000 |
भारतीय वायुसेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के बाद सैलरी और अलाउंस के अतिरिक्त 15500 रुपये मासिक मिलिट्री सर्विस पे भी मिलता है। यह फ्लाइंग ऑफिसर से एयर कोमोडोर रैंक तक के ऑफिसर्स को मिलता है.
अंतिम –
इस लेख में हेलीकॉप्टर पायलट कैसे बनें? सेना में हेलीकाप्टर पायलट कैसे बनें? इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गई है जो हेलीकॉप्टर पायलट बनने के लिए जरूरी है। यदि इस लेख से संबंधित आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। धन्यवाद।