हर युवा का सपना होता है कि उसका करियर शानदार हो , इसके लिए वह बहुत कम उम्र से ही मेहनत करना शुरू कर देता है। अपनी स्कूलिंग के दौरान ही कुछ बच्चे अपने करियर का फॉर्मेट बना लेते हैं और उसी अनुसार तैयारी भी करने लगते हैं। कोई इंजीनियर , कोई डाक्टर, कोई ब्यूरोक्रेट, कोई बिजनेस एक्जीक्यूटिव तथा कुछ आर्म फोर्स में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इन्हीं में से कुछ युवाओं का सपना होता है कि वो भविष्य में पायलट बनें, तो आज हम जानेंगे की 12th ke bad pilot kaise bane.
इस आर्टिकल में क्या – क्या जानेंगे
आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि पायलट बनने के सफर में क्या क्या करना होगा, मसलन बारहवीं के बाद पायलट कैसे बनें, पायलट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है, भारतीय वायुसेना में कैसे बन सकते हैं पायलट, कैसे बन सकते हैं कामर्शियल पायलट,पायलट बनने में कितना समय लगता है, पायलट बनने कुल कितना खर्च आता है तथा पायलट की कितनी होती है सैलरी। यदि आप भी पायलट बनने की योजना बना रहे हैं तो हमारे आलेख को अंत तक पढ़ना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है।
THE BOG INCLUDE
भारतीय वायुसेना में बन सकते हैं पायलट:
कैसे बन सकते हैं कामर्शियल पायलट?
12th के बाद पायलट कैसे बनें?
12th के बाद पायलट कैसे बनें? इस प्रश्न के समाधान के लिए आपको निम्न मानदंडों का पालन करना अनिवार्य होता है –
- सर्वप्रथम आप विज्ञान निकाय में भौतिकी व गणित के साथ 12वीं की परीक्षा पास होने चाहिए।
- किसी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से Class 1मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र चाहिए।
- पायलट प्रशिक्षण के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कामर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) के लिए प्रशिक्षण लेना होगा।
- CPL प्राप्त करने के लिए DGCA (Directorate General of Civil Aviation) द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में 70% अंक हासिल करने होंगे।
- CPL प्राप्त करने के बाद किसी एयरलाइंस में असिस्टेंट पायलट या प्रथम अधिकारी के पद पर काम करने का अनुभव होना चाहिए।
- इस प्रकार उड़ान के घंटे व विविध अनुभवों के बाद आप संबंधित जगहों पर उच्च पदों के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय वायुसेना में बन सकते हैं पायलट:
यदि आप भारतीय वायुसेना में पायलट बनने की चाह रखते हैं तो उसके लिए आपको 12th करने के बाद एनडीए (NDA) परीक्षा, एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT), NCC स्पेशल एंट्री स्किम परीक्षा को Clear करना होगा। यदि आपने उपरोक्त में से कोइ परीक्षा उत्तीर्ण कर ली तो भारतीय वायुसेना के द्वारा आपको विधिवत् ट्रेनिंग दी जाएगी। आप भारतीय वायुसेना की Combined Defense Services Exam (CDS) में भी appear हो सकते हैं। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी के पास 12वीं कक्षा में गणित, भौतिकी व रसायन विषय होने चाहिये। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में बीटेक या बीई डिग्री वाले भी appear हो सकते हैं।
कैसे बन सकते हैं कामर्शियल पायलट?
कैसे बन सकते हैं कामर्शियल पायलट? इस प्रश्न का उत्तर ये है कि 12वीं पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त Aviation संस्थान से बाकायदा प्रशिक्षण लेकर आप कामर्शियल पायलट बन सकते हैं। अमूमन कामर्शियल पायलट बनने की प्रशिक्षण अवधि 18 से 24 माह की होती है। इस प्रशिक्षण के बाद आपको कामर्शियल पायलट के लिए Fitness test व लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी। इसमें सफल होने के बाद आप कामर्शियल पायलट बनने के लिए पात्र माने जाएंगे। अतः इसके बाद आप किसी भी सरकारी या private संस्थान में पायलट के पद पर नियुक्ति पा सकते हैं।
ये भी पढ़े –
Semi Government Job क्या है? जाने पूरी जानकारी-
पायलट बनने में कितना समय लगता है?
यदि हम ये जानना चाहें कि पायलट बनने में कितना समय लगता है तो इस संबंध में सबसे पहली बात ये कही जा सकती है कि ये आपके द्वारा चुने गए प्रशिक्षण के प्रकार पर निर्भर करेगा। अमूमन प्राइवेट पायलट बनने में 6 से 12 महीने का समय लग जाता है वहीं कामर्शियल पायलट बनने में 18 से 24 महीने का समय लगता है। भारतीय वायुसेना में पायलट बनने के लिए भी देढ़ से दो वर्ष का समय लग जाता है जिसके अंतर्गत Officer Training School (OTS), Undergraduate Pilot Training (UPT) तथा विशेष प्रकार के विमानों पर एडवांस ट्रेनिंग शामिल है।
पायलट बनने में कुल कितना खर्च आता है?
अब प्रश्न उठता है कि पायलट बनने में कुल कितना खर्च आता है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में पायलट बनने के लिए अमूमन 15 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस खर्च में प्रशिक्षण, परीक्षा, लाइसेंस तथा मेडिकल फीस का चार्ज भी शामिल है।
पायलट की कितनी होती है सैलरी?
यदि हम जानना चाहें कि पायलट की कितनी होती है सैलरी तो कहा जा सकता है कि ये अनुभव, संबंधित देश के नियमों तथा उड़ान के प्रकार पर निर्भर करता है। अमूमन एक पायलट की एक महीने की सैलरी 1 लाख से 3 लाख रुपए के बीच होती है।
अंतिम-
इस आर्टिकल में 12th ke bad pilot kaise bane से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। यदि आपका कोई व्यक्तिगत सुझाव हो तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें धन्यवाद।